प्रदेश में चुनाव को लेकर दोनों पार्टी अभी से झोंक रही ताकत
संतोष कुमार श्रीवास 9098156126
बिलासपुर। 1नवंबर 2000को छत्तीसगढ़ बनने के बाद कांग्रेस की शासन आई, जो ज्यादा दिन नहीं चल पाई। फेरबदल हुआ और भाजपा के हाथो सत्ता आ गई। 15 साल सत्ता सुख भोगने के बाद एंटीकमबेंसी से भाजपा सरकार भी चली गई। भूपेश बघेल के कड़ी मेहनत और अनुशासन से कांग्रेस की शासन बनी। इस बार चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने सारी ताकत झोंक दी है। पिछले चुनाव में बिलासपुर संभाग में प्रदेश में कांग्रेस पक्ष में माहौल होने के बाद भी कांग्रेस पार्टी को जितना उम्मीद था, उतना सीट लाने में असफल रही थी। इस बार कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अपने अपने स्टार प्रचारक को अभी से ही मैदान पर उतार रहे है। कल याने 25 सितंबर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिलासपुर के निकट भरनी परसदा में राज्य के विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वहीं भाजपा के परिवर्तन यात्रा में भारत के प्रधानमंत्री 30 सितंबर को बिलासपुर पहुंच रहे है।
‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ का आज होगा शुभारंभ
आवास न्याय सम्मेलन में सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य सरकार की ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ के 30 हजार हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे तथा योजना की प्रथम किश्त की राशि का हितग्राहियों के खाते में अंतरण करेंगे। सांसद श्री गांधी और मुख्यमंत्री श्री बघेल इसके साथ प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के छूटे हुए 1 लाख हितग्राहियों को 25 लाख रूपए के मान से प्रथम किश्त की राशि का वितरण करेंगे।
ये दिग्गज हो रहे शामिल
आवास न्याय सम्मेलन में प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री मोहन मरकाम, सांसद बिलासपुर अरूण साव, सांसद कोरबा ज्योत्सना महंत, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, डॉ. श्री कृष्णमूर्ति बांधी, डॉ. श्रीमती रेणु जोगी, रजनीश सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर अरूण सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
राहुल के दौरे से छत्तीसगढ़ को होगा फायदा
नगर पालिका परिषद तखतपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास ने कार्यक्रम के संबंध में बताया की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार बहुत ही सुंदर कार्य कर रही है। कल भरनी में शासन के कई योजनाओं का शुभारंभ हो रहा है। जिसमे देश के होनहार युवा नेता राहुल गांधी जी आ रहे है। शासन स्तर पर तैयारी हो चुकी है। निश्चित ही राहुल जी के दौरे से प्रदेश में फायदा ही होगा।
न्यायधानी में 30 को रहेंगे देश के प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर आयेंगे . छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की दंतेवाड़ा और जशपुर से आरम्भ हुई परिवर्तन रैली की अपार सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर आ रहे हैं . यहाँ वे साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर बाद एक ऐतिहासिक रैली को संबोधित करेंगे .