तखतपुर। कल तीज उपवास के बाद आज मायके से वापस आ रही बहनों और उसके साथ आने वाले रिश्तेदारों को उस वक्त बड़ा सदमा लगा, जब तखतपुर बिलासपुर मार्ग में मोढ़े मोड़ के पास 🚨 पुलिस का महकमा देख होश उड़ गए। हेलमेट, लाइसेंस सहित तीन सवारी पर कड़ी करवाई से लोग इधर उधर भागते नजर आए। वही कई लोग अप्रोच लगा मिन्नत करते नजर आए।