@ रहस्यमय उल्टा पानी, घाटी, झरना और हरियाली खींच लाती है पर्यटकों को


संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
मैनपाट।। श्रीन्यूज36 गढ़।। (महेश यादव)।।
छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर सरगुजा जिले के प्रमुख पर्यटन केंद्र मैनपाट में इन दिनों कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। आज मंगलवार को ओस की बूंदें जमकर चारों ओर सफेद चादर की तरह बिछ गई । सुबह के वक्त चारों तरफ सफेद नजर आ रही हैं, जिससे मैनपाट का पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में है। ठंड इतनी तेज है कि लोगों को हड्डी जमा देने वाली सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। इसके पहले पिछले सप्ताह में भी ठंड ने पूरे सरगुजा को कपकपाया था। प्रदेश सहित देशभर से लोग छत्तीसगढ़ का शिमला को देखने पहुंच रहे है। अभी जितनी ठंड पड़ रही है, स्थानीय निवासी सहित सैलानी कह रहे है शिमला को छत्तीसगढ़ देखना है तो मैनपाट अवश्य पधारे।


घना कोहरा देखना है तो सुबह सुबह भोर में पहुंचे मैनपाट
सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहता है, जिससे दृश्यता भी काफी कम हो गई है। ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना अलाव और गर्म कपड़ों के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बाजारों में भी रौनक कम देखने को मिल रही है। बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और ठंड से बचने का उपाय कर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।



