
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126

बिलासपुर। “टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0” के तहत कलेक्टर महोदय, बिलासपुर के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर के मार्गदर्शन में कल जिला बिलासपुर में औषधि विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं तारबहार पुलिस थाना की संयुक्त दल के द्वारा पुराना बस स्टैंड में स्थित समस्त पान दुकान संचालकों पर कोटपा एक्ट 2003 के धारा 4 एवं 6 के उल्लंघन पर कुल 10 चलानी कार्रवाई की गई जिसमें 1800 रुपए की राशि को भारत सरकार के ट्रेजरी अकाउंट में जमा कराया गया तथा समस्त संचालकों को कोटपा अधिनियम के समस्त धाराओं के विषय में अवगत कराया गया l


