@ इस वर्ष भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर शिक्षा रत्न सम्मान, स्व. रामचरण श्रीवास ( स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ) शिक्षा रत्न, स्व. बाला राम श्रीवास शिक्षा रत्न सम्मान ( समाजसेवी श्रीवास धर्मशाला जमीन के दानदाता ) से भी होंगे सम्मानित
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग द्वारा आयोजित प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह का आयोजन आज मंगलवार को सुबह 10 बजे से श्रीवास भवन बिलासपुर सेन मार्ग बाईपास रोड मंगला बिलासपुर में किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, पूर्व मंत्री और विधायक अमर अग्रवाल, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, प्रांताध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास होंगे। कार्यक्रम में इस वर्ष भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर शिक्षा रत्न सम्मान, स्व. रामचरण श्रीवास ( स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ) शिक्षा रत्न सम्मान के तहत पिछले दो वर्षों के अंतर्गत PSC, MBBS, C.A., PhD, BAMS तथा इस स्तर की विद्यार्थी का सम्मान, स्व. बाला राम श्रीवास शिक्षा रत्न सम्मान ( समाजसेवी श्रीवास धर्मशाला जमीन के दानदाता ) इसके तहत पिछले दो वर्षों में व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण कर पदासीन प्रतिभागी हेतु, किसी भी विषय में स्नातकोत्तर ( post graduation), स्नातक, 12वीं 10वीं में 70% अंक के साथ उत्तीर्ण प्रतिभागी । कक्षा आठवीं में B+ के साथ उत्तर प्रतिभागी। शैक्षणिक प्रकोष्ठ श्रीवास समाज द्वारा संचालित ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में स्थान बनाने वाले प्रतिभागियों का सम्मान। किसी भी खेल, स्काउट अथवा एन.सी.सी., एन.एस.एस. में राजकीय अथवा राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सेदारी किया हो। साथ में दान देने वाले दानदाताओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने प्रमोद कुमार ( संचालक, शैक्षणिक प्रकोष्ठ), सुरेंद्र कुमार श्रीवास( संभागीय अध्यक्ष ), लक्ष्मी श्रीवास( संभागीय उपाध्यक्ष) – चंद्रमणि श्रीवास (संभागीय सचिव), सुमित श्रीवास ( संभागीय सहसचिव ), संतोष श्रीवास ( संभागीय कोषाध्यक्ष ), बसंत श्रीवास ( संभागीय कोषाध्यक्ष ), आभास श्रीवास (शिक्षक), नानू संजय श्रीवास ( मीडिया प्रभारी), नरेंद्र श्रीवास ( अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ), श्रीमती ज्योति श्रीवास (अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) सहित समस्त संभागीय पदाधिकारी ने सफल बनाने अपील की है।


