जाने क्या है “जी राम जी” बिल,,,  भाजपा के इस बिल पर विपक्ष ने क्यों किया हंगामा,,, लोकसभा में बिल फाड़कर मंत्री के ऊपर फेंका

- Advertisement -

@ विकसित भारत गारंटी फॉर  रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) है पूरा नाम

Oplus_0

नई दिल्ली।  VB–G Ram G Bill:  18 दिसंबर 2025 को लोकसभा में भारी विरोध के बीच विकसित भारत–रोज़गार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल, 2025 (VB–G Ram G बिल) पास कर दिया गया। यह बिल मनरेगा योजना का नाम बदलकर लागू किया जाएगा। बिल के पास होते ही विपक्षी सांसदों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया और कुछ सांसद बिल की कॉपी फाड़कर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर फेंक दी। विवाद के कारण लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।

Oplus_16908288

VB–G Ram G Bill: संसद में हुई चर्चा के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बिल सभी राज्यों के लिए समान अवसर और संसाधनों के बेहतर उपयोग को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि हंगामा करके लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया गया और इसे गांव के विकास का विरोध माना जा सकता है। शिवराज सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता की पंक्तियां पढ़ते हुए सदस्यों को समझाया कि यह कदम देश के हर गांव के विकास को आगे बढ़ाने के लिए है।

VB–G Ram G Bill: मनरेगा यानी महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट 2005 दुनिया का सबसे बड़ा ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम रहा है। यह कानून गांव के प्रत्येक परिवार को साल में कम से कम 100 दिन काम की गारंटी देता था और यदि काम नहीं मिलता, तो बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता था। 2022–23 तक इस योजना में 15.4 करोड़ सक्रिय मजदूर जुड़े थे। नए VB–G Ram G बिल के तहत इसी ढांचे को आधुनिक बनाकर संसाधनों के बेहतर उपयोग और योजना की कमियों को दूर करने का दावा किया गया है। बिल पारित होने के बाद अब इसे राज्यसभा की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -