कोरबा तिहरा हत्याकांड : तंत्र मंत्र से रुपए दोगुने-तिगुने करने का लालच देकर की निर्मम हत्या

- Advertisement -

@ सभी आरोपी गिरफ्तार, कुदरी स्थित फार्म हाउस में दिया था घटना को अंजाम
@ 5 लाख रुपये को 2 करोड़ 50 लाख रुपये बनाने का दिया था झांसा

Oplus_16908288

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
कोरबा। जिले के थाना उरगा क्षेत्र अंतर्गत सामने आए तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। तंत्र-मंत्र के जरिए रुपये दोगुने-तिगुने करने के लालच में फंसाकर तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस जघन्य वारदात को एक तांत्रिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी तांत्रिक समेत कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक के मार्गदर्शन में गठित विशेष जांच टीम ने मामले की परत-दर-परत जांच कर इस खौफनाक साजिश को उजागर किया।

Oplus_16908288

फार्म हाउस में मिल था तीनों का शव

दिनांक 11 दिसंबर 2025 को ग्राम कुदरी स्थित एक फार्म हाउस में तीन व्यक्तियों की संदिग्ध मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में ही मामला संदेहास्पद पाया गया। विस्तृत विवेचना में सामने आया कि मुख्य आरोपी तांत्रिक आशीष दास ने तंत्र-मंत्र के जरिए 5 लाख रुपये को 2 करोड़ 50 लाख रुपये बनाने का झांसा देकर नितेश रात्रे, असरफ मेमन एवं सुरेश साहू को फार्म हाउस बुलाया था।

Oplus_16908288

तंत्र-मंत्र और झूठे चमत्कारों में ना फंसे

अंधविश्वास और लालच की इस खौफनाक साजिश ने तीन जिंदगियां छीन लीं। पुलिस की सख्त और त्वरित कार्रवाई से न केवल तिहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ, बल्कि समाज को यह कड़ा संदेश भी मिला कि तंत्र-मंत्र और झूठे चमत्कारों के नाम पर ठगी और अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

एक एक कर की तीनों की हत्या

दिनांक 10 दिसंबर 2025 की रात आरोपी तांत्रिक अपने साथ नायलॉन रस्सी और तंत्र-मंत्र की सामग्री लेकर फार्म हाउस पहुंचा। उसने मृतकों को अलग-अलग कमरों में बुलाकर तथाकथित पूजा प्रक्रिया शुरू की। इसी दौरान अपने सह-आरोपियों की मदद से नायलॉन रस्सी से गला घोंटकर तीनों की एक-एक कर हत्या कर दी गई। वारदात को हादसा या रहस्यमय मौत का रूप देने की कोशिश भी की गई, लेकिन पुलिस की सतर्कता से साजिश बेनकाब हो गई।

कड़ाई से पूछताछ से हुआ खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीनों मृतकों की मृत्यु का कारण Asphyxia due to ligature strangulation पाया गया, जबकि मृत्यु की प्रकृति हत्या (Homicidal) प्रमाणित हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें पूरी साजिश का खुलासा हुआ।

Oplus_16908288

घटना में प्रयुक्त सामान
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नायलॉन रस्सी, तंत्र-मंत्र की सामग्री, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, स्कूटी, इनोवा कार, नगद 5 लाख रुपये सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।

गिरफ्तार आरोपियों के नामः

Oplus_16908288

1. आशीष दास, पिता मुकेश दास, उम्र 24 वर्ष, निवासी – कमेल बिहार, बिलासपुर
2. राजेन्द्र जोगी, पिता सुन्दर जोगी, उम्र 75 वर्ष, निवासी – जरहाभांठा, जिला बिलासपुर
3. केशव सूर्यवंशी, पिता स्व. राम खिलावन, उम्र 55 वर्ष, निवासी घुरू, गोकुलधाम, सकरी, बिलासपुर
4. अश्वनी कुर्रे, पिता पुन्नीलाल, उम्र 42 वर्ष, निवासी – अमेरि, थाना सकरी, बिलासपुर
5. संजय साहू उर्फ लव कुमार साहू, पिता स्व. रामरतन साहू, उम्र 46 वर्ष, निवासी मोदर, थाना सीपत, बिलासपुर
6. भागवत प्रसाद, पिता दिलहरण दास मेहतर, उम्र 48 वर्ष, निवासी – मुकाम मुड़ापार बाजार, मूल निवासी – गवरा पंतोरा, जिला जांजगीर-चांपा

 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -