@ चोरभट्टी के पूर्व सरपंच मनबोध यादव की धारदार हथियार से हत्या
@ सेदरी में पति ने की पत्नी की हत्या
@ सीपत थाना के ग्राम पधी के युवक की रेलवे ट्रैक पर मिली संदिग्ध लाश
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। ग्राम पंचायत चोर भट्टी खुर्द के पूर्व सरपंच मनबोध यादव की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी है। बीती रात हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए हैं। सकरी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी घटना कोनी थाना के सेंदरी में जहां पति ने पत्नी की हत्या कर घटना को अंजाम दिया। वहीं तीसरी घटना सीपत थाना के ग्राम पधी के युवक की रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध लाश मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनबोध यादव बुधवार रात लगभग 8 बजे अपनी स्कूटी लेकर घर से घूमने के लिए निकले थे। देर रात तक घर वापस न आने पर गुरुवार सुबह परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान, परिजनों को गांव के पास मुर्गा फार्म हाउस के पास जहाँ अक्सर लोग शराब पीने के लिए इकट्ठा होते हैं, मनबोध यादव खून से लथपथ अवस्था में मिले। पास जाकर देखने पर पता चला कि अज्ञात व्यक्तियों ने धारदार हथियार से उनके सिर पर घातक वार किया था, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

तीन मासूम बच्चों के सामने की हत्या
कोनी थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। मामूली विवाद के बाद एक पति ने अपनी पत्नी की सब्बल से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना के समय दंपत्ति के तीनों बच्चे घर में मौजूद थे। हत्या की सूचना पांच वर्षीय बच्चे ने दौड़कर अपनी नानी को दी, जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खपरी निवासी संतोषी केवट बीते दो माह से अपने मायके कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम लोफंदी में पति जितेंद्र केवट और बच्चों के साथ रहकर मजदूरी कर रही थी। बुधवार रात भोजन करने के बाद किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी पति ने घर में रखे सब्बल से संतोषी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले के दौरान पांच वर्षीय बच्चा बीच-बचाव करने की कोशिश करता रहा, लेकिन आरोपी ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। बच्चा तुरंत दौड़कर पास ही स्थित अपनी नानी के घर पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। मां के साथ मौके पर पहुंचीं संतोषी की मां ने देखा कि संतोषी खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी। घटना की सूचना कोनी पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है तथा आरोपी पति जितेंद्र केवट की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि संतोषी के तीन छोटे बच्चे हैं और घटना के वक्त तीनों वहीं मौजूद थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश जारी है।



