चोरभट्ठी हत्याकांड : 24 घंटे के भीतर पकड़े गए हत्यारे, जमीन विवाद एवं आपसी रंजिश के कारण की गई हत्या

- Advertisement -

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126

सकरी, बिलासपुर। जिले के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोरभट्ठीखुर्द में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मनबोध यादव (48) की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। गुरुवार सुबह उनका खून से लथपथ शव भैराबांधा तालाब के पास पोल्ट्री फार्म किनारे मिला। शुरुआत में मामला अज्ञात हमलावरों का प्रतीत हो रहा था, लेकिन पुलिस की तेज कार्रवाई और डॉग स्क्वॉड की मदद से कुछ ही घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझ गई।

रात 8 बजे घर से निकले, सुबह मिली लाश

बुधवार रात लगभग 8 बजे मनबोध यादव किसी निजी काम से घर से निकले थे। सुबह ग्रामीणों ने तालाब किनारे उनका शव देखा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सकरी पुलिस, FSL टीम और डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

जमीन विवाद और जातिसूचक अपमान बना हत्या का कारण

जांच में सामने आया कि मनबोध यादव का खेत पास में रहने वाले गौतम साहू और गुलाब साहू के खेत से लगा हुआ था। कुछ दिन पहले सिंचाई के दौरान मनबोध के खेत का पानी साहू भाइयों की खड़ी फसल में चला गया था, जिससे वे नाराज चल रहे थे।पूछताछ में आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि मनबोध द्वारा कई बार किए गए जातिसूचक मज़ाक और अपमान से उनके मन में गहरी रंजिश बैठ गई थी।

शराब पीते समय हुआ विवाद

घटना वाली रात मनबोध अपने परिचित अजय ध्रुव के साथ तालाब किनारे बैठकर शराब पी रहे थे। अजय ध्रुव ने ही साहू भाइयों को मनबोध के वहां होने की जानकारी दी थी।कुछ देर बाद गौतम और गुलाब वहां पहुंचे, जहां नशे की हालत में दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़ गई और स्थिति हिंसक हो गई। आरोप है कि दोनों भाइयों ने लोहे की धारदार टंगिया से मनबोध के सिर पर कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Oplus_16908288

सबूत छुपाने की कोशिश

हत्या के बाद आरोपियों ने मनबोध की स्कूटी और हत्या में प्रयुक्त टंगिया दोनों को तालाब में फेंक दिया, ताकि इसे दुर्घटना जैसा दिखाया जा सके।

डॉग स्क्वॉड ने पहुंचाया सीधे आरोपियों तक

सुबह जब पुलिस मौके पर पहुंची तो डॉग स्क्वॉड सीधे साहू भाइयों के घर जा पहुंचा। इस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर तीनों को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ में गौतम साहू, गुलाब साहू और अजय ध्रुव ने हत्या करना कबूल कर लिया।

आरोपी – 01- गौतमचंद साहू पिता हरिशचंद्र साहू उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम चोरभटठीखुर्द महामायापारा थाना सकरी जिला बिलासपुर
02-गुलाबचंद साहू पिता हरिशचंद साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम चोरभटठीखुर्द महामायापारा थाना सकरी जिला बिलासपुर
03-अजय धु्रव पिता सुखीराम उम्र 22 वर्ष निवासी दैहानपारा चोरभटठीखुर्द थाना सकरी जिला बिलासपुर

पुलिस टीम की रही महत्वपूर्ण भूमिका

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक विजय चौधरी तथा सउनि सुरेंद्र तिवारी सहित टीम ने कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। उक्त कार्यवाही मेकं निरीक्षक विजय चौधरी, सउनि सुरेंद्र तिवारी, सउनि राजकुमार वस्त्रकार, प्रआर रवि कुमार लहरे, प्रआर लक्ष्मीकांत कश्यप, आर सुमंत कश्यप, रूपेश कौशिक, आशीष शर्मा, अमित पोर्ते, कलीराम यादव, मनोज बघेल, विनोद शास्त्री, पवन बंजारे की भूमिका सराहनी रही है।

गांव में तनाव, पुलिस अलर्ट पर
हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते आपसी विवाद, जातिसूचक व्यवहार और निजी रंजिश के खतरनाक परिणामों को दर्शाती है। FSL टीम तालाब से स्कूटी और टंगिया बरामद कर चुकी है, जिसके बाद मामला पूरी तरह स्पष्ट हो गया।

Oplus_16908288
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -