
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
कांकेर। ग्राम ब्यासकोंगेरा में गत दिवस पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सिंगारभाट कांकेर के द्वारा किया गया । इस अवसर पर एन.एस.एस. स्वयं सेवकों तथा चतुर्थ वर्ष रावे (RAWE) के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । इस कार्यक्रम में डॉ पी.एस. मरकाम (प्राध्यापक उद्यानिकी) , डॉ. अनिल दिव्य (एन.एस.एस. प्रभारी), एवं डॉ. अभिषेक सोरी उपस्थित थे। उनके मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों में पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता उत्पन्न हुई।
