गुरु जी की होशियारी : 3 लाख के मेडिकल बिल को बनाया 30 लाख

- Advertisement -

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष साधेलाल पटेल शिक्षक है और संकुल समन्वयक के रूप में पदस्थ रहे है, उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयकों में बड़ी हेरा फेरी और कूट रचना की है। शिकायतों की जांच के दौरान चौंकाने वाले मामला आमने आया है। साधे लाल पटेल ने नरेंद्र कुमार चौधरी सहायक शिक्षक बीजोर की मृत्यु के एक वर्ष बाद उनके नाम से 5 लाख 33 हजार 123 रुपए का मेडिकल देयक प्रस्तुत किया। जांच में पाया गया की मूल चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयकों की राशि 33123 थी जिसमें छेड़छाड़ कर उन्होंने 5,33,123 कर दिया गया। उसने अपने नाम से 7,73,564 रुपए का देयक प्रस्तुत किया जबकि मेडिकल स्टोर का देयक केवल 77 हजार रुपए था।

Oplus_16908288

कूट रचित दस्तावेज तैयार कर किया फर्जीवाड़ा
साधेलाल पटेल ने अपनी पत्नी राजकुमारी पटेल के नाम पर चार लाख 3 हजार 327 और 7 लाख 32हजार 841 रुपए के दो फर्जी बिल प्रस्तुत किया जबकि मूल मेडिकल रसीद क्रमशः 47हजार एवं 33 हजार की थी।
उमाशंकर चौधरी के नाम से 542535 का बिल प्रस्तुत किया था जबकि मूल देयक मात्र 143000 का था जांच में यह भी पता चला कि उसने आहरित चिकित्सा द्वायको की राशि में भी कूट रचना कर लाखों की राशि दोबारा निकली है।

Oplus_16908288

निलंबन और fir का आदेश
संयुक्त संचालक में साधेलाल पटेल के इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन एवं 16 के विपरीत गंभीर कदाचार मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी तखतपुर होगा।

Oplus_16908288

मारपीट कर लुटा पैसा और भागने लगा पुलिस की गिरफ्त से, आरोपी की मां किया थाने में हंगामा
बिलासपुर। दयालबंद में रहने वाले अंकित श्रीवास सेलून व्यवसाय का काम करते हैं। वे अपने बाइक से पेट्रोल डलवाने के लिए गए हुए थे उन्होंने करीब 9000 रखा हुआ था। पेट्रोल डलवाने के दौरान कुछ अन्य युवक ने उनके पैसे को देख लिए थे। पेट्रोल पंप के आगे युवकों ने अंकित श्रीवास को पकड़ कर जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर अंकित के रखे हुए रुपए को छीन कर भाग गए। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत तारणहार थाने में की। पुलिस ने जांच के दौरान टिकरापारा में रहने वाले एक आरोपित को पहचान कर गिरफ्तार किया। लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा। लूट के मामले में पुलिस को चकमा देकर भागने की जानकारी आरोपित की मां को भी लग गई, इसके बाद आरोपित युवक की मां थाने में आकर हंगामा करने लगी।

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -