@ मंगला नहीं मंगल ग्रह है वार्ड 13 बजरंग चौक बिलासपुर
@ बजरंग चौक के एक तरफ है शराब भट्ठी, दूसरे तरफ किया जा कचरा डंप और तीसरे तरफ है रोड खराब
@ आज सामान्य सभा में मंगला के खराब सड़क पर बात रखेंगे पार्षद पटेल और मरकाम

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। जी हां, आपने हेडिंग में सही पढ़ा। आज नगर निगम की सामान्य सभा है। वार्ड 13 सहित पूरे शहर की सड़कें, नाली, बदहाल सफाई और पानी के लेकर कांग्रेस मुद्दा उठाएगी। वहीं बीजेपी की महापौर, विधायक और प्रदेश एवं देश में ट्रिपल इंजन की सरकार बिलासपुर में जर्जर सड़क के मुद्दे पर पूरी तरह फैल है। बिलासपुर के पूर्व दिशा में देवरीखुर्द, पश्चिम में सकरी, मंगला, उत्तर में कोनी, बीरकोना तो दक्षिण में सिरगिट्टी का हाल खोदपुर से गड्ढापुर बन चुका है। प्रदेश में बीजेपी सरकार को दो साल होने को है, पर सड़क निर्माण के मामले में फिसड्डी साबित हुआ है। मंगला बस्ती से बजरंग चौक की ओर जाने पर मंदिर से पहले रोड इतनी जर्जर है कि प्रतिदिन हादसे हो रहे है। बजरंग चौक से कुछ ही मीटर पर शराब दुकान भी है। एक शराबी ने व्यंग्य मारते हुए कहा – शराब पीकर हिचकोले खाने का मजा लेना है तो मंगला आईए। बजरंग चौक के एक तरफ है शराब भट्ठी, दूसरे तरफ किया जा कचरा डंप और तीसरे तरफ है रोड खराब। यह मंगला नहीं मंगल ग्रह है। इस जर्जर रोड को विभिन्न सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

कालोनाइजर ने कालोनी तो बढ़िया बनाया, पर नाली का पानी रोड पर बहने छोड़ दिया

बजरंग चौक के पास joy रेसीडेंसी फेस 2 के नाम पर सर्व सुविधायुक्त (नाली, पानी, सी सी रोड) वाला कालोनी बनाया गया है, पर कालोनाइजर की घोर लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। पूरे कालोनी का गंदा पानी रोड में खुला छोड़ दिया गया है। जो लगातार रोड में बह रहा है, जिससे रोड चलने लायक नहीं है। सप्ताह भर पहले उक्त कालोनी का जर्जर प्रवेश द्वार को कंक्रीट से ढलाई कराया गया तो लगा कि नाली को भी अंडर ग्राउंड इस पार से उस पार निकाला जाएगा। पर अपने कालोनी के प्रवेश द्वार को बढ़िया बना लिया गया और आमजन को परेशान होने के लिए नाली का पानी को रोड में बहाया जा रहा है।
सामान्य सभा में उठेगा मुद्दा : पार्षद रमेश पटेल
वार्ड 13 के पार्षद रमेश पटेल एवं वार्ड 14 के पार्षद हेमंत मरकाम ने बताया कि दो पहले विधायक अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, धरम कौशिक के समक्ष इस जर्जर मार्ग के निर्माण के लिए बात रखी जा चुकी है। आज सामान्य सभा में भी इस मार्ग के निर्माण के लिए प्रश्न उठाया जाएगा। हम लगातार नगर निगम से इस जर्जर रोड की मरम्मत के मांग कर रहे है। जॉय रेसीडेंसी के मालिक से निर्माण के संबंध में बात हुआ था, तो मालिक का कहना है कि हम निगम को विकास शुल्क जमा कर दिए है निगम जल्द से जल्द इस मार्ग का निर्माण कराए।
हमने नगर निगम को नाली बनवाने ज्ञापन दे दिया है : पन्ना लाल
जॉय रेसीडेंसी के कालोनाइजर पन्ना लाल ने बातचीत में बताया कि हमने रेरा के तहत पूरा एनओसी ले लिया है। हमने कालोनी से आगे नाली निर्माण कराए जाने के लिए निगम को आवेदन दिया था। वहीं निगम का शुल्क भी जमा कर दिया है। निगम की ओर से हमे नोटिस प्राप्त हुआ है। आज निगम जाकर इस विषय पर और जानकारी ली जाएगी।
