*आज से बिलासपुर एवं आसपास की प्रमुख खबर एक ही पेज में मिलेगी,,,आप “”बिलासपुर बास्केट”” को खोलेंगे और पढ़ने के साथ लाइक एवं शेयर जरूर करिएगा*

मां की विदाई में चमकी झांकियां की आभा, शहर वासियों ने किया रतजगा
बिलासपुर। विजयादशमी के बाद शुक्रवार 3 अक्टूबर की रात शहर में मां दुर्गा की विदाई के जश्न में डूबा रहा। पचरी घाट तक पहुंचने वाली प्रतिमाओं के साथ संजीव सजी झांकियां, गीत संगीत और रोशनी की जगमगाहट ने वातावरण को दिव्या बना दिया। जगह-जगह खड़े शहर वासियों ने रात भर इस अद्भुत नजारे का आनंद लिया और मां की विदाई के फॉलो में श्रद्धा और उल्लास का संगम दिखाई दिया। बिलासपुर में दुर्गा विसर्जन की धूम हर साल रहता है। बिलासपुर सहित संभाग भर के लोगों को इस दिन का इंतजार रहता है।
हिस्ट्रीशीटर ने ठेकेदार को चाकू अड़ाकर दी जान से मारने धमकी
बिलासपुर। तोरवा क्षेत्र के पुराना पावर हाउस चौक के पास रहने वाले शैलेंद्र वाजपेई कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। वे गुरुवार की रात राजकिशोर नगर में दुर्गा दर्शन करने आए थे। दयालबंद में रहने वाला हिस्ट्रीसीटर ऋषभ वनीकर वहां आ गया उसने ठेकेदार पर नेतागिरी करने का आरोप लगाकर गाली गलौज की साथ ही उसने चाकू अड़ाकर ठेकेदार से शराब पीने के लिए रुपए मांगे। ठेकेदार ने उसे रुपए देने से मना कर दिया, तब हिस्ट्रीसीटर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की गई। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

बढ़े बिजली बिल के विरोध में कांग्रेसियों ने किया घेराव
तखतपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेसियों ने शुक्रवार को बढ़े बिजली बिल के विरोध एवं बिजली कटौती को लेकर बरेला, तखतपुर के ऑफिस का घेराव किया। इस अवसर पर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष बिहारी देवांगन, कांग्रेस नेता आशीष सिंह, पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़, मुन्ना श्रीवास, आत्मजीत सिंह मक्कड़, शिव बालक कौशिक, पुष्पा श्रीवास, अभ्युदय तिवारी, सुरेश ठाकुर, अजय देवगन, अजय सिंह, जितेंद्र राज, चंद्र प्रकाश देवांगन, रमन हुरा, करीम कुरैशी, बबलू गुप्ता, अजमत हुसैन, अवधेश शुक्ला, राजू ठाकुर राजवीर हुरा, संदीप पटेल, हेमंत कश्यप, बबलू पटेल प्रियांशु डहरिया सहित अन्य उपस्थित थे।
नशेड़ी ने मंदिर को किया अपवित्र मोहल्ले में फैला आक्रोश
बिलासपुर। खमतराई मुरुम खदान के पास मोहल्ले के लोगों ने मंदिर बनाया है। मोहल्ले के लोग ही मंदिर की देखभाल करते हैं। शुक्रवार की रात मोहल्ले में ही रहने वाला अशरफ खान 23 वर्ष वहां पर नशे की हालत में आकर मंदिर को अपवित्र करने की कोशिश करने लगा उसकी हरकतों को देखकर मोहल्ले की महिलाओं ने विरोध किया। इस पर युवक ने उनसे ही हुज्जतबाजी करने लगा। उसने मंदिर के दरवाजे के सामने हिस्से को अपवित्र कर दिया। इससे मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो उठे, इधर भीड़ को देखकर युवक वहां से भाग निकला। मोहल्ले वासियों की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने बीएनएस की धारा 299, 296, 351, (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर कार्रवाई की जा रही है।
