@ भारत बना स्वदेशी तकनीक से निर्माण करने वाला विश्व का पांचवा देश
@ दुरस्त एवं नक्सल क्षेत्र में बढ़ेगी कनेक्टिविटी


संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर – भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की रजत जयंती के अवसर पर कंपनी के अधिकारियों द्वारा 25 वर्षों की उपलब्धियाँ एवं सेवाएँ, आगामी योजनाएँ एवं पहल तथा दूरसंचार एवं डिजिटल कनेक्टिविटी की नवीन प्रगति पर चर्चा किया । इस दौरान बीएसएनएल. बिलासपुर व्यावसायिक क्षेत्र की उल्लेखनीय उपलब्धियां बताई गई। चर्चा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगभग ₹37,000 करोड़ की लागत से स्वदेशी तकनीक पर आधारित 97,500 से अधिक मोबाइल 4 जी टावरों का 27 सितम्बर को राष्ट्र को समर्पित किया । भारत अब उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिनके पास पूर्णतः स्वदेशी 4जी/5जी तकनीकी स्टैक उपलब्ध है। भारत इस श्रेणी में पाँचवा देश है। भारत के अलावा स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया ही टेलीकॉम नेटवर्क के लिए हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर बनाते है । यह उपलब्धि भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाती है और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को नई ऊँचाई प्रदान करती है ।अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत :-92,600 से अधिक 4 जी साइटें भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा स्थापित की गई है। 18,900 से अधिक 4 जी साइटें डिजिटल भारत निधि से वित्तपोषित है। इन टावरों के माध्यम से लगभग 26,700 दूरस्थ, सीमावर्ती एवं वामपंथी उग्रवाद प्रभावित गाँवो को जोड़ा गया है।

बिलासपुर संभाग भी होगा अपडेट
स्वदेशी 46 सेवाओं के क्षेत्र में, बिलासपुर व्यवसायिक क्षेत्र (बिलासपुर, रायगढ़ एवं सरगुजा प्रचालन क्षेत्र) अब तक 1133 बीटीएस को 4जी में अपग्रेड कर चुका है। फेज IX-2 के तहत 844 मौजूदा टॉवरों में से 791 को स्वदेशी 4 जी में अपग्रेड किया गया है, जबकि डिजिटल भारत निधि परियोजना के अंतर्गत 476 टॉवरों में से 342 को सफलतापूर्वक चालू कर दिया गया है । 2024-25 में बिलासपुर व्यवसायिक क्षेत्र में मोबाईल के लगभग 1,54,106 उपभोक्ता जोड़े गये जिसमें 56,495 एमएनपी के माध्यम से अन्य ऑपरेटरों से आये । इस वित्तीय वर्ष में अब तक बिलासपुर व्यवासायिक क्षेत्र ने 36,276 नये मोबाईल कनेक्शन जोडे, जिनमें से 5500 ग्राहक एमएनपी के माध्यम से अन्य ऑपरेटरों से आये है।
