बीएसएनएल : पूर्णतः स्वदेशी तकनीक से 4 जी सेवा लांच कर दिखाई ताकत

- Advertisement -

@ भारत बना स्वदेशी तकनीक से निर्माण करने वाला  विश्व का पांचवा देश
@ दुरस्त एवं नक्सल क्षेत्र में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

पत्रवार्ता को संबोधित करते bsnl के अधिकारी
लांचिंग अवसर पर कार्यालय में उपस्थित कर्मचारी एवं अधिकारीगण

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर – भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की रजत जयंती के अवसर पर कंपनी के अधिकारियों द्वारा 25 वर्षों की उपलब्धियाँ एवं सेवाएँ, आगामी योजनाएँ एवं पहल तथा दूरसंचार एवं डिजिटल कनेक्टिविटी की नवीन प्रगति पर चर्चा किया । इस दौरान बीएसएनएल. बिलासपुर व्यावसायिक क्षेत्र की उल्लेखनीय उपलब्धियां बताई गई। चर्चा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगभग ₹37,000 करोड़ की लागत से स्वदेशी तकनीक पर आधारित 97,500 से अधिक मोबाइल 4 जी टावरों का 27 सितम्बर को राष्ट्र को समर्पित किया । भारत अब उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिनके पास पूर्णतः स्वदेशी 4जी/5जी तकनीकी स्टैक उपलब्ध है। भारत इस श्रेणी में पाँचवा देश है। भारत के अलावा स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया ही टेलीकॉम नेटवर्क के लिए हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर बनाते है । यह उपलब्धि भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाती है और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को नई ऊँचाई प्रदान करती है ।अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत :-92,600 से अधिक 4 जी साइटें भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा स्थापित की गई है। 18,900 से अधिक 4 जी साइटें डिजिटल भारत निधि से वित्तपोषित है। इन टावरों के माध्यम से लगभग 26,700 दूरस्थ, सीमावर्ती एवं वामपंथी उग्रवाद प्रभावित गाँवो को जोड़ा गया है।

Oplus_16908288

बिलासपुर संभाग भी होगा अपडेट

स्वदेशी 46 सेवाओं के क्षेत्र में, बिलासपुर व्यवसायिक क्षेत्र (बिलासपुर, रायगढ़ एवं सरगुजा प्रचालन क्षेत्र) अब तक 1133 बीटीएस को 4जी में अपग्रेड कर चुका है। फेज IX-2 के तहत 844 मौजूदा टॉवरों में से 791 को स्वदेशी 4 जी में अपग्रेड किया गया है, जबकि डिजिटल भारत निधि परियोजना के अंतर्गत 476 टॉवरों में से 342 को सफलतापूर्वक चालू कर दिया गया है । 2024-25 में बिलासपुर व्यवसायिक क्षेत्र में मोबाईल के लगभग 1,54,106 उपभोक्ता जोड़े गये जिसमें 56,495 एमएनपी के माध्यम से अन्य ऑपरेटरों से आये । इस वित्तीय वर्ष में अब तक बिलासपुर व्यवासायिक क्षेत्र ने 36,276 नये मोबाईल कनेक्शन जोडे, जिनमें से 5500 ग्राहक एमएनपी के माध्यम से अन्य ऑपरेटरों से आये है।

Oplus_16777216

1 रूपये में दे रहा था अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा

जिला बिलासपुर व्यावसायिक परिक्षेत्र की जनता को 4 जी सेवा का अनुभव कराने के लिए बीएसएनएल ने नये एवं एम एन पी ग्राहकों के लिए केवल 1 रूपये में फीडम प्लान लांच किया था, जिसके तहत ग्राहकों को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा/अनलिमिटेड वॉइस कॉल / 100 एसएमएस 30 दिनों की वैधता के साथ 1 अगस्त 2025 से 15 सितम्बर 2025 तक दिया गया। इस फीडम प्लान के तहत बिलासपुर व्यावसायिक परिक्षेत्र में 18877 (अम्बिकापुर-8194, बिलासपुर-6910 एवं रायगढ़-3773) ग्राहक जुड़े है।
हाईकोर्ट और केंद्रीय विद्यालय में लगा bsnl का वाई फाई

भारतनेट परियोजना के अंतर्गत ऑप्टिकल फाइबर द्वारा बिलासपुर व्यावसायिक क्षेत्र के 755 ग्राम पंचायतों (बिलासपुर-169, रायगढ़-197, सरगुजा-389) एवं 216 स्कूलों (बिलासपुर-105, रायगढ़-41, सरगुजा-70) को इंटरनेट कनेक्शन दिया गया है, जिससे बीएसएनएल दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में हाईस्पीड इंटरनेट प्रदान कर रहा है एवं शिक्षा, स्वास्थ्य, ई-गर्वनेंस और आर्थिक विकास को गति देने का महत्वपूर्ण साधन भी बन रहा है। इस परियोजना से गाँवो के लोग डिजिटल सेवाओं का लाभ ले रहे है। हाल ही में बी.एस.एन.एल. ने अपनी वाई फाई सेवा उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) बिलासपुर में प्रदान किया है।

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -