दोहरे मौत से रतनपुर क्षेत्र में दहशत, 12 साल पहले दंपत्ति ने किया था प्रेम विवाह

- Advertisement -

@ दो बच्चे हुए अनाथ, पुलिस जांच में जुटी
@ एक दिन पहले परिवार सहित रतनपुर मंदिर में किए थे दर्शन
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
रतनपुर। रतनपुर क्षेत्र के जोगी अमराई गांव में बुधवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां खेत के मेढ़ पर अंजू नाम की महिला का खून से सना शव मिला, वहीं उससे कुछ दूरी पर उसके पति अमित कुमार इंदुआ का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति पत्नी के शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को आशंका है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली। हालांकि, पूरे मामले का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगा।

Oplus_16908288

12 साल पहले हुआ था प्रेम विवाह, दो बच्चे हैं..

रतनपुर थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि जोगी अमराई में रहने वाले अमित कुमार इंदुआ ने करीब 12 साल पहले अंजू से प्रेम विवाह किया था। दंपती के 10 वर्षीय बेटी और सात वर्षीय बेटा है। मंगलवार की रात दंपती अपने बच्चों के साथ रतनपुर स्थित महामाया मंदिर दर्शन कर घर लौटे थे और भोजन करने के बाद सभी सो गए थे।

बेटे बहू की लाश देखकर बेहोश हुई मां..

थाना प्रभारी राजपूत ने बताया कि अगली सुबह अंजू और अमित घर में नहीं थे, जिसके बाद स्वजन खेत की ओर गए। वहां उन्हें खेत के मेढ़ पर अंजू की लाश और पेड़ में फांसी के फंदे पर अमित की लाश लटकी हुई मिली। घटना की जानकारी मिलते ही अमित की मां दुरपति बाई गांव के लोगों के साथ मौके पर पहुंचीं और बेटे व बहू की लाश देखकर बेहोश हो गईं।

महिला के चेहरे पर चोट के निशान, मायके वालों से पूछताछ..

पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में महिला अंजू के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं। फिलहाल पुलिस अंजू के मायके वालों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही, गांव वालों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है ताकि इस दोहरे मौत के पीछे की वजह साफ हो सके

घटना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी श्री राजपूत ने बताया कि दंपत्ति के बीच कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था, कल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।

Oplus_16908288
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -