@ प्रो, ज्योति श्रीवास के नेतृत्व में समाज की महिलाओं को मिल रही नई दिशा

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। श्रीवास समाज महिला प्रकोष्ठ बिलासपुर संभाग द्वारा 14 सितंबर को हिंदी भाषा दिवस के उपलक्ष्य मेंविभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें भाषण, कविता, गीत, भक्ति गीत आदि शामिल थे। कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर रहीं श्रीमती कल्पना श्रीवास, द्वितीय आशा श्रीवास, तृतीय स्थान पर सुमन श्रीवास और श्यामता श्रीवास रहीं जिन्हें महिला प्रकोष्ठ द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ज्योति श्रीवास, उपाध्यक्ष मेलन श्रीवास, सचिव सरिता श्रीवास, कोषाध्यक्ष आशा श्रीवास, मिडिया प्रभारी निशु श्रीवास, सुमन श्रीवास, कामिनी श्रीवास, परमिला श्रीवास , गीता श्रीवास, श्यामता श्रीवास,सुमन लता श्रीवास, कला श्रीवास, कल्पना श्रीवास और बच्चों की उपस्थिति रहीं।
