@ आमजन को राहत देने के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
@ अब बीमाधारकों को मिलेगी राहत, 22 सितंबर से होगा लागू

बिलासपुर। जीवन बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी समाप्त करने का यह निर्णय न केवल बीमा उद्योग के लिए वरदान साबित होगा, बल्कि भारत में बीमा जागरुकता और सुरक्षा कवच को भी अत्यधिक प्रोत्साहित करेगा। बिलासपुर ब्रांच 2 के बृहस्पति संतोष श्रीवास (सीनियर जीवन बीमा सलाहकार) ने कहा कि भारत सरकार ने 3 सितम्बर को सम्पूर्ण देशवासियों को एक ऐतिहासिक तोहफा दिया है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमजन धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है।

जीवन बीमा और मेडिकल बीमा लेना होगा सस्ता
अब तक हमारे देश में जीवन बीमा की लोकप्रियता अपेक्षाकृत कम रही है और 10% से भी कम नागरिक ही इससे जुड़ पाए थे। सरकार के इस दूरदर्शी कदम से निश्चय ही आने वाले दिनों में जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा की पहुँच हर घर तक बढ़ेगी।

नवरात्र से पहले आमजनों को मिला उपहार
विशेष रूप से यह निर्णय नवरात्रि (22 सितम्बर) और बंगाल की दुर्गा पूजा से पहले भारतीय समाज के लिए एक शुभउपहार के समान है। यह हम सबके लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है।
भारत सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी एवं वित्त मंत्रालय को हृदय की गहराइयों से बधाई और नमन अर्पित करता है।

स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक फैसला
जीएसटी परिषद ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब जीवनरक्षक दवाइयाँ और मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे जिससे लाखों मरीजों को सीधी राहत मिलेगी और इलाज की लागत कम होगी_
🔹 *33 जीवनरक्षक दवाओं को पूरी तरह टैक्स मुक्त कर दिया गया है।*
🔹 *_3 और विशेष जीवनरक्षक दवाओं पर टैक्स 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है।_*
🔹 _थर्मामीटर, मेडिकल ऑक्सीजन, जाँच किट, ग्लूकोमीटर व टेस्ट स्ट्रिप्स, और नज़र के चश्मों पर जीएसटी 12% से घटाकर सिर्फ 5% कर दिया गया है।_
🔹 *_जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी की दर 18% से घटाकर 0% (शून्य) कर दी गई है।_*
👉 _इस फैसले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों और बीमा कराने वालों दोनों को बड़ा लाभ मिलेगा।_
👉 *_बीमा कराने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, जिससे स्वास्थ्य सुरक्षा और अधिक लोगों तक पहुँच पाएगी।_*
🙏 _यह कदम आम आदमी के लिए सस्ती स्वास्थ्य सेवा और बेहतर बीमा सुविधा की दिशा में बड़ा बदलाव साबित होगा।
*किसी भी प्रकार के जीवन बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा लेने के लिए संपर्क करें: संतोष श्रीवास बेलसरी वाले, समाजसेवी बिलासपुर मो 9098156126*
