क्रिप्टो ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर महिला ने उड़ाए पैसे, अधिक मुनाफा का लालच देने वालों से हो जाइए सावधान..?

- Advertisement -

@ 18 लाख 56 हजार 450 रुपए का कराया निवेश, फेसबुक से हुई थी दोस्ती

Oplus_16908288

रायगढ़ । रायगढ़ जिले में सोशल मीडिया पर दोस्ती करना एक युवक को भारी पड़ गया। फेसबुक पर दोस्ती कर एक युवती ने क्रिप्टो ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा दिया, फिर लाखों रुपए की ठगी कर ली। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

Oplus_16908288

दरअसल, शैलेन्द्र नगर बैंक कॉलोनी निवासी अखिल नंदन साहू (34) एंजल वन कंपनी में मीडिया मैनेजर के पद पर पदस्थ है। वह फेसबुक पर सक्रिय रहता था। इसी दौरान उसकी पहचान श्रुति वर्मा नाम की युवती से हुई। दोनों में फेसबुक मैसेंजर पर बातचीत शुरू हुई, फिर मोबाइल नंबर साझा कर वॉट्सऐप चैट और कॉल होने लगे।

बातचीत के दौरान युवती ने अखिल को बताया कि वह क्रिप्टो ट्रेडिंग करती है और अच्छा मुनाफा कमा रही है। इसके बाद वह लगातार अखिल को भी इसमें निवेश करने के लिए प्रेरित करने लगी।

Oplus_16908288

18 अगस्त को युवती ने अखिल को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर INXCoin-cc नामक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाया। ग्रुप में 30% मुनाफे का दावा किया जा रहा था। इस झांसे में आकर अखिल ने 18 से 27 अगस्त के बीच कई किस्तों में कुल 18 लाख 56 हजार 450 रुपए निवेश कर दिए।

Oplus_16908288

निवेश के बाद जब अखिल ने रुपए निकालने की कोशिश की, तो वेबसाइट से कोई जवाब नहीं मिला। उल्टा मैसेज आया कि पहले और 3 लाख 96 हजार रुपए निवेश करने होंगे, तभी पुराने रुपए मिलेंगे।

Oplus_16908288
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -