@ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को मिली बड़ी सौगात – ट्रेनों का होगा पुनः ठहराव

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू के निरंतर प्रयासों और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए, कोविड-19 के दौरान बंद हुए ट्रेनों का ठहराव पुनः बहाल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। क्षेत्रवासियों की यह बहुप्रतीक्षित मांग थी कि उनके नज़दीकी स्टेशन पर सभी प्रमुख ट्रेनों का ठहराव हो, ताकि यात्रा सुगम और सुविधाजनक हो। इस पर श्री साहू ने स्वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पत्र सौंपा और क्षेत्र की जनभावना को सामने रखा। आज यह प्रयास सफल हुआ और बिलासपुर संसदीय क्षेत्र सहित दक्षिण पुर्व मध्य रेलव जोन जिनका मुख्यालय बिलासपुर है। इस क्षेत्र में आने वाले विभिन्न ट्रेन के खसराव को बहाल किए गए हैं। यह निर्णय न केवल यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्रीय विकास, शिक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य और पर्यटन को भी नई गति देगा।

*पुनः बहाल किए गए कुछ ट्रेन ठहरावों की नाम एवं ट्रेन की सूची*
18236 – बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस, बेलगहना
18236 – बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस, करगी रोड
18235 – भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस, बेलगहना
18235 – भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस, करगी रोड
15160 – दुर्ग – छपरा एक्सप्रेस, बेलगहना
15159 – छपरा – दुर्ग एक्सप्रेस, बेलगहना
18478 – योगनगरी ऋषिकेश – पुरी एक्सप्रेस, बेलगहना
18477 – पुरी – योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, बेलगहना
18236 – बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस, खोंगसरा
18235 – भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस, खोंगसरा
18258 – चिरमिरी – बिलासपुर एक्सप्रेस, खोंगसरा
18257 – बिलासपुर – चिरमिरी एक्सप्रेस, खोंगसरा
18258 – चिरमिरी – बिलासपुर एक्सप्रेस, पेंड्रा रोड
18257 – बिलासपुर – चिरमिरी एक्सप्रेस, पेंड्रा रोड
18114 – बिलासपुर – टाटानगर एक्सप्रेस, गतौरा
18113 – टाटानगर – बिलासपुर एक्सप्रेस, गतौरा
18030 – शालीमार – लोकमान्य तिलक (T) एक्सप्रेस, बिल्हा
18029 – लोकमान्य तिलक (T) – शालीमार एक्सप्रेस, बिल्हा
12856 – इतवारी – बिलासपुर एक्सप्रेस, बिल्हा
12855 – बिलासपुर – इतवारी एक्सप्रेस, बिल्हा
18240 – इतवारी – कोरबा एक्सप्रेस, बिल्हा
18239 – गेवरा रोड – इतवारी एक्सप्रेस, बिल्हा
15160 – दुर्ग – छपरा एक्सप्रेस, बिल्हा
15159 – छपरा – दुर्ग एक्सप्रेस, बिल्हा

*क्या कहा केंद्रीय मंत्री ने *
“यह निर्णय हमारे क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करता है। कोविड-19 के दौरान बंद हुए ठहरावों के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। मुझे अत्यंत खुशी है कि रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने क्षेत्र की जरूरतों को समझते हुए सभी ठहरावों की पुनर्बहाली की अनुमति दी। इससे बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ सहित दक्षिण पुर्व मध्य रेल मंडल के यात्रियों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।” श्री साहू ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को क्षेत्रवासियों की भावनाओं को समझने और उनका सम्मान करने के लिए आभार व्यक्त किया।


क्षेत्रवासियों ने तोखन साहू को ज्ञापित किया धन्यवाद
कोटा विधानसभा क्षेत्र एवं नगर की बहु प्रतीक्षित मांग बिलासपुर भोपाल ट्रेन का ठहराव , रगी रोड कोटा स्टेशन के साथ ही उत्कल एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस का स्टॉपेज बेलगहना, खोंगसरा स्टेशनों में करने के लिए स्वीकृति प्रदान करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद तोखन साहू जी से सौजन्य मुलाकात कर कोटा नगर पंचायत में सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश साहू, जीवन मिश्रा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान पूर्व पार्षद लखन साहू, युवा मोर्चा धनजय साहू, ने कोटा विधानसभा क्षेत्र एवं नगर की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
