चॉकलेट खिलाने का बहाना बनाकर बच्चे को बुलाया और कर दिया चाकू से ताबड़तोड़ हमला

- Advertisement -

@ बच्चे की सूझबूझ से बची जान, चल रहा उपचार
@ आरोपी है परिचित का मामा, पुलिस पकड़ से बाहर है आरोपी

Oplus_16908288

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 13 साल के मासूम पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन अपनी सूझबूझ से उसने अपनी जान बचा ली। बच्चे को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चे के ही परिचित मामा ने उस पर हमला किया, लेकिन आरोपी मामा की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Oplus_16908288

घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के गतौरा के बटाहि पुल के पास हुई। जानकारी के अनुसार, लिमतरा निवासी बच्चा दोपहर में अपने दोस्त के साथ खेल रहा था। तभी परिचित का कोई मामा वहां आया और चॉकलेट देने के बहाने उसे बुलाकर अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर ले गया और चाकू से हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चे ने तुरंत मरने का नाटक किया, जिससे आरोपी उसे मरा समझकर वहां झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया। उसके बाद गंभीर स्थिति में बच्चा झाड़ियों से बाहर निकलने में सफल हुआ और राहगीरों ने उसे खून से लथपथ देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत डायल 112 को सूचना दी।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बच्चे को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल बच्चा बोलने की स्थिति में नहीं है, इसलिए पुलिस को आरोपी की पहचान और हमले के कारण का पता अभी नहीं चल सका है।

Oplus_16908288

पुलिस ने घटना स्थल से आरोपी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। बच्चे के होश में आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि हमला क्यों किया गया और आरोपी मामा कौन है। फ़िलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Oplus_16777216
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -