@ 13 दिन बाद मिला नाबालिग का शव, एक लाख का इनाम रखा था मां बाप ने,,,

बिलासपुर/रतनपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के भरारी गांव में नाबालिग बालक की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक के ही दोस्त को गिरफ्तार किया है, जिसने मोबाइल फोन लूटने की नीयत से अपने मित्र की गला घोंटकर हत्या कर दी।

प्रार्थी धनंजय सूर्यवंशी ने 1 अगस्त को थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका नाबालिग भतीजा 31 जुलाई की शाम 4:30 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया है। बच्चा अपने साथ मोबाइल फोन भी ले गया था। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर हर संभावित स्थान पर पूछताछ की गई और तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया गया। मोबाइल लोकेशन की ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस ने खोजबीन की, तब ग्राम भरारी के स्कूल के बंद पड़े कमरे में नाबालिग का शव बरामद हुआ।
