@ दंतेला छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म जिसे डॉक्टरो ने मिलकर बनाया है
@ “कटिली नचइया” गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर मचा रही धूम

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक ऐतिहासिक कदम रखते हुए, पहली बार एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म “दंतेला” बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म हॉरर, कॉमेडी और ड्रामा का अद्वितीय संगम है, जिसका निर्देशन किया है डॉ. शांतनु पाटनवार ने। बिलासपुर प्रेस क्लब में रविवार को दंतेला फिल्म की टीम पहुंची जिनमें एवरग्रीन विशाल, आलोक मिश्रा, अनिल सिन्हा ऋषभ ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि फिल्म की कहानी बलरामपुर ज़िले के चरचरी गांव की है, जो बीहड़ जंगलों के बीच बसा है। यहां आज भी लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। इसी सच्चाई से जुड़ी घटनाओं को रोमांच, डर और हास्य के साथ बड़े पर्दे पर पेश किया गया है।

फिल्म के लीड एक्टर एवरग्रीन विशाल इसमें ‘भैरू’ के दमदार किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का गाना “काली आवत” पहले ही दर्शकों के दिलों को जीत चुका है, वहीं हाल ही में रिलीज हुआ “कटिली नचइया” गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जबरदस्त धूम मचा रहा है।
