सच्ची घटना पर आधारित छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म ‘दंतेला’ 29 को सिनेमाघरों में

- Advertisement -

@ दंतेला छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म जिसे डॉक्टरो ने मिलकर बनाया है
@ “कटिली नचइया” गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर मचा रही धूम

Oplus_16908290

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक ऐतिहासिक कदम रखते हुए, पहली बार एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म “दंतेला” बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म हॉरर, कॉमेडी और ड्रामा का अद्वितीय संगम है, जिसका निर्देशन किया है डॉ. शांतनु पाटनवार ने। बिलासपुर प्रेस क्लब में रविवार को दंतेला फिल्म की टीम पहुंची जिनमें एवरग्रीन विशाल, आलोक मिश्रा, अनिल सिन्हा ऋषभ ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि फिल्म की कहानी बलरामपुर ज़िले के चरचरी गांव की है, जो बीहड़ जंगलों के बीच बसा है। यहां आज भी लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। इसी सच्चाई से जुड़ी घटनाओं को रोमांच, डर और हास्य के साथ बड़े पर्दे पर पेश किया गया है।

Oplus_16777216

फिल्म के लीड एक्टर एवरग्रीन विशाल इसमें ‘भैरू’ के दमदार किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का गाना “काली आवत” पहले ही दर्शकों के दिलों को जीत चुका है, वहीं हाल ही में रिलीज हुआ “कटिली नचइया” गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जबरदस्त धूम मचा रहा है।

Oplus_16908288

अनिल सिन्हा ने अपने किरदार में 7 अलग-अलग अंदाज की कॉमेडी लेकर आए हैं, जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देंगे। अमन सागर का अनुभवी और दमदार अभिनय कहानी को और गहराई देता है। वहीं, डॉ. राज दिवान फिल्म के लीड विलेन के रूप में नज़र आएंगे, जिनका खूंखार रूप दर्शकों को रोमांचित और सिहरन से भर देगा।
उन्होंने फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से साझा किए। टीम का कहना है कि यह फिल्म न केवल डर और हंसी का अनोखा अनुभव देगी, बल्कि दर्शकों को एक सच्चे सामाजिक मुद्दे पर सोचने के लिए भी मजबूर करेगी।

विशेष बात यह है कि यह छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म है जिसे डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर बनाया है।
इस टीम में शामिल हैं – निर्देशक डॉ. शांतनु पाटनवार, अभिनेता डॉ. राज दिवान, डॉ. कार्तिक सोनी, डॉ. प्रवीन मित्तल, डॉ. सुरेश प्रभाकर, डॉ. इशी मंद्रीक, सुनील कुमार साहू और अन्य लोग इसमें अपनी भूमिका अदा किए हैं।

फिल्म के लीड कास्ट में हैं – एवरग्रीन विशाल, राया डिंगोरिया, ज्योत्सना ताम्रकार, डॉ. राज दिवान, अमन सागर, अनिल सिन्हा, वीना सेंद्रे, डॉ. कार्तिक सोनी और सत्येश शर्मा।
तो तैयार हो जाइए… 29 अगस्त 2025 को ‘दंतेला’ के खौफ, हंसी और सच्ची घटना की रोमांचक यात्रा के लिए आपके अपने शहर के थियेटर में…

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -