इग्नाइट इंडिया 2025′: बिलासपुर में पहली बार रॉकेट और ड्रोन चैलेंज का होगा आयोजन

- Advertisement -

@ इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक विकास श्रीवास और पी. आनंदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे
@ छत्तीसगढ़ को स्पेस और एयरोस्पेस हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतरिक्ष और ड्रोन तकनीक पर आधारित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ‘इग्नाइट इंडिया 2025’ का आयोजन 4 व 5 अक्टूबर को डी.पी. विप्र कॉलेज, बिलासपुर में होने जा रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन इन्स्पायरोविशन टेक्नोलॉजीस एलएलपी और डी.पी. विप्र कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को स्पेस, ड्रोन और रक्षा तकनीक के क्षेत्र में प्रेरित करना है।
बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कार्यक्रम संयोजक और इन्स्पायरोविशन के सीईओ रंजीत सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ को एयरोस्पेस और रक्षा तकनीक के स्टार्टअप का हब बनाना है। डी.पी. विप्र कॉलेज के अध्यक्ष अनुराग शुक्ला, प्रशासनिक समिति के सदस्य राजकुमार अग्रवाल,उप-प्राचार्य डॉ. मधुसूदन तांबोली और प्रो. निधिष चौबे ने इस आयोजन को छत्तीसगढ़ के लिए मील का पत्थर बताया है। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों की टीमें अपने रॉकेट और ड्रोन प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत करेंगी। पहले दिन डी.पी. कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रेजेंटेशन और ओरिएंटेशन सत्र होंगे, वहीं दूसरे दिन रॉकेट लॉन्चिंग, स्पेस एग्जिबिशन और ड्रोन शो जैसे आकर्षक आयोजन होंगे।

Oplus_16777216

कार्यक्रम में इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक विकास श्रीवास और पी. आनंदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। दोनों वैज्ञानिकों ने चंद्रयान, मंगलयान जैसे अभियानों में अहम भूमिका निभाई है। इनकी उपस्थिति छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।

Oplus_16908288

इस आयोजन में रॉकेटीयर्स रिसर्च इंस्टीट्यूट (लुधियाना) तकनीकी सहयोगी, अगस्त्य रिसर्च कलेक्टिव (बेंगलुरु) रिसर्च पार्टनर और आईएनआई पब्लिकेशन (तमिलनाडु) पब्लिकेशन पार्टनर के रूप में सहयोग दे रहे हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -