@ कम रोशन में भी होगा रिकॉर्ड, चोरी उठाईगिरी में आयेगी कमी
@ देश भर में 74 हजार यात्री डिब्बों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की है योजना
बिलासपुर (shrinews36garh.com)। रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए बिलासपुर जोन के 1052 कोचों में अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। यह कैमरे कोचों के प्रवेश एवं निकास द्वारों कंपास लगाए जाएंगे। आरक्षित कोचों में 4 और अनारक्षित कोचों में 6 कैमरे लगाए जा रहे है। कैमरे में किसी का निजता बनी रहे इसका भी ध्यान रखा गया है। वहीं कम रोशनी वाले जगहों पर भी यह कैमरा अच्छी तरह काम करेगी। ज्ञात हो कि देश भर में 74 हजार यात्री डिब्बों और 15 हजार लोकोमोटिव इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है।
