@ बालोद जिला में हुए हादसे के बाद लोग है स्तब्ध,,,
दल्लीराजहरा। (shrinews36garh.com) । बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाले घटना सामने आईं है जो गुदुम रेलवे स्टेशन के पास स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी को सिग्नल देने के बाद पटरी पर लेटकर खुदखुशी कर लिया ।
सूत्रों के अनुसार घटना बुधवार रात्रि 11.45 बजे की है। मृतक गुदुम रेलवे स्टेशन पर पदस्थ स्टेशन मास्टर शंकर लाल ठाकुर उम्र (42) मोंगरी (लाटाबोड़) के निवासी थे । बताया जा रहा है कि मृतक नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे थे। वे अपने सहकर्मी भुवनेश्वर के साथ ट्रेन संचालन का कार्य संभाल रहे थे और आने-जाने वाली ट्रेनों को सिग्नल दे रहे थे।
इसी दौरान अंतागढ़ से दुर्ग की ओर जा रही मालगाड़ी को स्टेशन से गुजरना था। शंकर लाल ने पहले ट्रेन को सिग्नल दिया, फिर अपने सहकर्मी को कुछ दूरी पर हटने को कहा और अचानक ही खुद पटरियों पर जाकर लेट गए। जब तक मालगाड़ी रुकी तब तक उनका सिर धड़ से अलग हो चुका था। उनके सहकर्मियों द्वारा बताया गया कि मृतक किसी मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। कुछ दिनों से काफी गुमसुम रहता था । परिवार का कहना हैं कि मृतक कर्ज लिया हुआ था ।जिसके कारण किस्त उनके वेतन से कट रही थी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ हैं । पुलिस आगे की जांच कर रही है।
