सिग्नल देने के बाद खुद ही पटरी पर सो गया स्टेशन मास्टर, वहीं बकरी चराने गए युवक भी लेट गया पटरी पर, दोनों की घटनास्थल पर मौत,,,

- Advertisement -

@ बालोद जिला में हुए हादसे के बाद लोग है स्तब्ध,,,

दल्लीराजहरा। (shrinews36garh.com) ।  बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाले घटना सामने आईं है जो गुदुम रेलवे स्टेशन के पास स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी को सिग्नल देने के बाद पटरी पर लेटकर खुदखुशी कर लिया ।

सूत्रों के अनुसार घटना बुधवार रात्रि 11.45 बजे की है। मृतक गुदुम रेलवे स्टेशन पर पदस्थ स्टेशन मास्टर शंकर लाल ठाकुर उम्र (42) मोंगरी (लाटाबोड़) के निवासी थे । बताया जा रहा है कि मृतक नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे थे। वे अपने सहकर्मी भुवनेश्वर के साथ ट्रेन संचालन का कार्य संभाल रहे थे और आने-जाने वाली ट्रेनों को सिग्नल दे रहे थे।

इसी दौरान अंतागढ़ से दुर्ग की ओर जा रही मालगाड़ी को स्टेशन से गुजरना था। शंकर लाल ने पहले ट्रेन को सिग्नल दिया, फिर अपने सहकर्मी को कुछ दूरी पर हटने को कहा और अचानक ही खुद पटरियों पर जाकर लेट गए। जब तक मालगाड़ी रुकी तब तक उनका सिर धड़ से अलग हो चुका था। उनके सहकर्मियों द्वारा बताया गया कि मृतक किसी मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। कुछ दिनों से काफी गुमसुम रहता था । परिवार का कहना हैं कि मृतक कर्ज लिया हुआ था ।जिसके कारण किस्त उनके वेतन से कट रही थी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ हैं । पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Oplus_16777216

वहीं दूसरी घटना बकरी चराने गए युवक ट्रेन कटकर मौत हो गयी। मामला थाना क्षेत्र दल्लीराजहरा की पत्थराटोला गांव की हैं। घटना आज सुबह की है जो मृतक युवक अपने घर से बकरी चराने के लिए निकले थे।गांव से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे तभी रेलवे लाइन पर ट्रेन आ गए। तब तक मृतक कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन की चपेट में आ गए । जिससे उनकी मौत हो गई। घटनास्थल पर आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई । मृतक की पहचान अनूप कुमार पिता स्व.हरेंद्र उम्र 53 वर्ष पथराटोला निवासी था। 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -