खेलते खेलते चार बच्चे चले गए डबरी में, चारों की डूबने से मौत

- Advertisement -

@ गांव में छाया मातम,  तालाब या पोखरों में बच्चों को पालक के बिना ना भेजें

Oplus_16777216

अकलतरा (shrinews36garh)
बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भैसतरा में चार बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। चारों बच्चों की उम्र पांच से सात साल बताया जा रहा है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भैंसतरा गांव में स्थित घठोली तालाब के पास की बस्ती में रहने वाले आंशिका यादव पिता दूर्गेश यादव पिता सहादूर यादव के 6 वर्षीय पुत्र तथा भागीरथी श्रीवास की पुत्री पुष्पांजलि, 9 साल लड़का तुषार 6 साल , ख्याति केवट पिता जीधन केंवट उम्र 5 साल ये चारों बच्चे पास में खेल रहे थे और माता-पिता अपने अपने काम में व्यस्त थे । अचानक खेलते खेलते हुए पानी में नहाने उतर गये और नहाते हुए गहरे पानी में चले गए जहां वे तैर कर निकल नहीं सके और चारों बच्चों की मौत पानी में डूबकर हो गई । आने-जाने वालों ने जब उनमें से एक बच्चे की लाश को पानी में देखा तो बस्ती में सूचना दी तब माता-पिता ने आकर देखा और बाकी बच्चों की खोज हुई तब बाकी तीनों की लाश भी तालाब में मिली । इस घटनाक्रम की सूचना बलौदा थाना में दर्ज करा दी गई है और बच्चों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है । इस घटना से गांव में शोक का माहौल छा गया है और गांव में हर घर में सन्नाटा छाया है। कल बच्चों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मर्चुरी में भी छाया है अंधेरा
विधायक पहुंचे बलौदा सीएचसी

मामले की सूचना मिलने पर अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह स्वयं बलौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी साथ ही उन्होंने इस मामले की जानकारी एसडीओपी प्रदीप सोरी से ली और ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए माता पिता को आगाह करने , लोगों को जागरूक करने की हिदायत दी है मर्चुरी में शोक संतप्त परिवार अति दुखद स्थिति में यहां आता है और पोस्टमार्टम तक यहां खड़ा रहता है। अपने प्रियजनों की मौत से दुखी लोगों के लिए यहां न बैठने की ठीक तरह व्यवस्था है और न ही बिजली व्यवस्था है जिसके कारण परिजनों को इस बरसात में जब सांप बिच्छू का खतरा हमेशा बना रहता है, ऐसे में मर्चुरी में अंधेरा छाया रहना खतरे से कम नहीं है पर बलौदा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जिसकी चर्चा यू ही नहीं होती है।

Oplus_16777216
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -