@ मंडल कार्यसमिति सदस्य एवं वार्ड पार्षद के नेतृत्व में हुआ गुरु पूजन कार्यक्रम

तखतपुर, बिलासपुर। गुरु पुर्णिमा के अवसर पर जगह जगह गुरुओं का सम्मान एवं पूजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी ने ग्राम स्तर से लेकर पूरे देशभर में गुरु के सम्मान में पूजन का कार्यक्रम रखा गया। विधायक धर्मजीत सिंह, जिलाध्यक्ष दीपक सिंह एवं मोहित जायसवाल तथा तखतपुर मंडल अध्यक्ष नैन लाल साहू के निर्देशानुसार मंडल वार्ड 14 के पार्षद श्रीमती प्रियंका आहूजा एवं कार्यसमिति सदस्य संतोष श्रीवास के नेतृत्व में गुरु पुर्णिमा पर गुरु पूजन का कार्यक्रम सदगुरू श्री कबीर आश्रम बेलसरी में किया गया। सबसे पहले गुरु नारायण दास जी का शाल, श्रीफल और आरती से पूजा किया गया। वहीं एक पेड़ मां के नाम के तहत संतोष श्रीवास एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा आंवला का पेड़ आश्रम परिसर में रोपण किया गया।
जीवन के मूल्य को समझना होगा : श्री दास

इस अवसर गुरु नारायण दास जी महाराज ने कहा कि जीवन के मूल्य को समझना होगा। मनुष्य नौ माह अपने मां के गर्भ में रहता है, फिर जन्म लेता है। लेकिन बड़ा होने पर अपने नैतिक मूल्यों को नहीं समझता है और विसंगतियों पर उलझा रहता है। मैं बेलसरी में कबीर आश्रम इसलिए शुरू किया ताकि लोगों को सदगुरू के बताए मार्ग में चलाने के लिए प्रेरित कर पाऊं, लेकिन अभी यहां माहौल पूरी तरह से खराब हो चुका है।
इनकी रहीं उपस्थित
