नेता ही बने रहिए, राजा बनने की कोशिश ना करें : जेपी नड्डा

- Advertisement -

@ समापन समारोह में आएंगे देश के गृहमंत्री अमित शाह 

Oplus_16777216

मैनपाट, अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के अंबिकापुर से 48 किलोमीटर दूर मैनपाट में आज 7 जुलाई से भाजपा के 10 संसद सदस्य और 56 विधायकों  का प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ हुआ इस प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रसाद नड्डा ने किया।

10 सांसद और 56 विधायक रहे शामिल

Oplus_16777216

उन्होंने विधायक और सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि नेता बनिए लेकिन राजा बनने की कोशिश मत करिए। महत्वपूर्ण बात यह रही की सभी 10 सांसद और 56 विधायकों का मोबाइल प्रशिक्षण स्थल कमरे से बाहर रखवा लिया गया किसी को भी कार्यक्रम के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।

Oplus_16777216

महापौर नपा अध्यक्ष पहुंचेंगे कल, आयेंगे अमित शाह 

9 जुलाई को प्रदेश के विभिन्न जिलों के भाजपा के निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर निगम के महापौर लोगों को भी आमंत्रित किया गया है और 12:00 बजे तक प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर निगम के महापौर इन सबकी रुकने की व्यवस्था अंबिकापुर के होटल में की गई है। 9 जुलाई को इस प्रशिक्षण वर्ग का समापन होगा समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मार्गदर्शन देने नई दिल्ली से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

विधायक- सासंद के भी मोबाइल रखे गए बाहर

Oplus_16777216

मैनपाट में प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा के विधायकों और सांसदों के मोबाइल बाहर ही रखवा लिए गए। इसके बाद ही इन्हें अंदर जाने दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सभी को एक समझाइश तरीके से दी गई है कि नेता राजा बनने की कोशिश मत करें।

Oplus_16777216
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -