शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है संभव : तोखन साहू

- Advertisement -

@ शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचने सरकार प्रतिबद्ध : मोहले
@ श्रीवास समाज का है गौरवशाली इतिहास: त्रिलोक
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। संत शिरोमणी सेन जी महाराज के 725 वी जयंती के अवसर पर मुंगेली में भव्य शोभायात्रा का आयोजन सर्व श्रीवास समाज के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि शिक्षा से समाज का विकास हो सकता है। आज समाज संगठित हो रहा है जिससे सभी समाज का विकास तेजी से हो रहा है। श्रीवास समाज आदिकाल से ही सभ्य और संस्कारित रहा है। इस समझने बगैर कोई भी कार्य नहीं हो सकता। मुंगेली में पहली बार आयोजित संत शिरोमणी सेन जी महाराज की जयंती पर मै शुभकामनाएं देता हूं। समाज भवन के सांसद मद से 10 लाख देने की घोषणा करता हूं। विशिष्ट अतिथि मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले ने कहा कि श्रीवास समाज से मेरा जुड़ाव परिवार की तरह है। उन्होंने जयंती पर समाज के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ आम जनो तक पहुंचे इसका प्रयास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार गांव, गरीब के लिए विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मैं श्रीवास समाज के लिए विधायक मद से 10 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा करता हूं। अध्यक्षता कर रहे प्रांत अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने ओजस्वी भाषण देकर कहा कि सेन समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। महापद्मनंद, सम्राट अशोक सहित विभिन्न महाप्रतापी राजा सेन श्रीवास से ही थे। वर्तमान में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर सरकार ने सेन समाज को गौरवान्वित किया। नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सेन श्रीवास समाज इतना संगठित हो रहा है मै बहुत प्रसन्न हूं, मेरा श्रीवास समाज से गहरा लगाव है। जो समाज संगठित रहेगा, उसका विकास उतनी तेजी से होगा। मेरे से जो भी सहयोग लगेगा, मै पूरा करने वचन देता हूं। पत्रकार और बिलासपुर श्रीवास समाज के कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास ने कहा कि समाज के विकास में योगदान देना है तो तीन बातों को अपनाना ही होगा जिसमें शिक्षा, एक दूसरे के लिए मदद और तन, मन और धन से सहयोग देना जरूरी है। बिना धन के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। धन से सहयोग सबसे ज्यादा जरूरी है।

इन्होंने भी किया सभा को संबोधित

Oplus_16908288

सर्व सेन श्रीवास समाज मुंगेली के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव श्रीवास एवं शहर अध्यक्ष गोलू श्रीवास समस्त पदाधिकारी के नेतृत्व में मुंगेली में सर्वसेन समाज के द्वारा सेन जयंती समारोह प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीकांत पांडे, जनपद पंचायत दीनानाथ केसरवानी, शैलेश पाठक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भास्कर, अजय साहू पार्षद, दिलीप सोनी पार्षद, राम शरण यादव महामंत्री मुंगेली, सौरभ बाजपाई मंडल अध्यक्ष मुंगेली, बिलासपुर श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी श्रीमती सुषमा श्रीवास, तहसीलदार ऋतु श्रीवास, शिक्षक रमेश श्रीवास, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनहरण श्रीवास, नितेश भारद्वाज महामंत्री, कार्तिक राम श्रीवास ने भी संबोधित किया।

पैदल निकली भव्य शोभायात्रा

Oplus_16908288
Oplus_16908288

श्रीवास भवन मुंगेली से संत शिरोमणी सेन जी महाराज एवं इष्टदेव बजरंगी बली के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो कि पड़ाव चौक, बस स्टैंड, तिरंगा चौक, थाना चौक, दाऊ पारा होते हुए सतनाम भवन पहुंची। शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। डीजे की धुन में युवा नाचते नजर आएं। शोभायात्रा का जगह जगह पानी, कोल्डड्रिंक, फल देकर किया गया। तीन साल के बच्चे ने पूरे यात्रा के दौरान सुंदर गेटअप में नजर आया और खूब डांस किया जो आकर्षण का केंद्र रहा।

Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288

इनकी रही उपस्थिति

मोहन श्रीवास, रामानुज श्रीवास, रजू श्रीवास, आनंद, कैलाश श्रीवास पार्षद लोरमी, विनोद श्रीवास , सोनू श्रीवास , रामावतार श्रीवास, व्यावसायिक संघ खेमचंद (गोलु श्रीवास) युवा नेता भावेश श्रीवास, परमेद, गणेश श्रीवास, राम, दिपक, गजानद, रामा, पंच राम, मनोज, मेला राम, सोनू, सागर , जलेस ,निजु, प्रीतम, अनिल श्रीवास, सोनू, बल्लू,राकेश, टिकेस, धर्मेन्द्र सोनू , अशोक , शिव ,अनतु, मुकेश बेदराम, श्रीमती अनामिका श्रीवास, रानी, नीलम, आशा, कोसेलिया, पुनीता शीला रोटियां, सीता, सविता सेन अंजलि हेमलता, कबीरधाम जिला अध्यक्ष श्रीमान नारायण श्रीवास, बिलासपुर जिला अध्यक्ष रामकुमार श्रीवास, राजू श्रीवास, राजकुमार श्रीवास, गोरे गुरुजी, चंद्रमणि, बसंत, सुमित, आभास, नवीन, नरेंद्र, निखिल, विनय, नरोत्तम, दुखू गुरुजी, रामकुमार गुरुजी, मनोहर, सोनू, मणिशंकर, सुनील, लक्ष्मी, कैलाश, लोकेश, संतोष श्रीवास, विवेक, विकास श्रीवास चकरभाटा, राजू श्रीवास कुवां, शुभम बिरकोना, दीपक, चंद्रेश श्रीवास सहित सामाजिक पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी और हजारों सामाजिक भाई बहन उपस्थित थे।

डॉ, राजीव, गोलू श्रीवास ने जताया आभार

oplus_0

मुंगेली के सर्वसेन समाज के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव श्रीवास ने पूरे पदाधिकारी, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, व्यावसायिक संघ एवं समस्त पदाधिकारी को बधाई दी, उन्होंने कहा कि आप सभी के अथक प्रयासों से यह शानदार कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव श्रीवास एवं पत्रकार संतोष श्रीवास ने किया।

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -