
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। गत दिवस हैदराबाद में आयोजित अबाकस गणना के ऊपर राष्ट्रीय स्तर प्रतिस्पर्धा में वन टारगेट अबाकस क्लासेज बिलासपुर के 3 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वान्या श्रीवास ने अंडर 8 ईयर लेवल में रनर अप ट्रॉफी हासिल की। वान्या श्रीवास शासकीय आत्मानंद स्कूल तिलक नगर की छात्रा हैं। अन्य 2 छात्र पार्थ और निशिता कौशिक ने द्वितीय स्थान हासिल किया। सभी छात्रों को उनकी वरीयता अनुसार ट्रॉफी मेडल और प्रमाण पत्र मिला है। इन तीनों छात्रों को रश्मि श्रीवास द्वारा प्रशिक्षित किया गया था। इस उपलब्धि से वन टारगेट अबाकस क्लासेज बिलासपुर और शासकीय आत्मानंद स्कूल तिलक नगर बिलासपुर का नाम रोशन हुआ है। साथ ही बिलासपुर का नाम रोशन किया।
