0 ग्राम पंचायत बसदेई में हुआ आयोजन
0 भाजपा सूरजपुर ग्रामीण मण्डल ने सेना के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा
भूपेंद्र रजवाड़े, सूरजपुर
सूरजपुर। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के सम्मान व आमजन में देश भक्ति व राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से भाजपा सूरजपुर ग्रामीण मण्डल के द्वारा ग्राम पंचायत बसदेई में जनपद अध्यक्ष स्वाति संत सिंह व मण्डल अध्यक्ष विजय नारायण राजवाड़े के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। आयोजन में पार्टी के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ-साथ हर आयु वर्ग के लोग सम्मिलित हुए। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ ग्राम पंचायत बसदेई कार्यालय से की गई। जो शिव मंदिर होते हुए वापस पंचायत भवन में पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों के साथ पूरा वातावरण गूंजायमान हो गया। तिरंगा यात्रा के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे लगाए गए। इस दौरान जनपद अध्यक्ष स्वाति सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के अदम्य साहस, अपार पराक्रम और उत्कृष्ट रणनीतिक कौशल की सफलता को दशार्ता है। भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों ने जिस साहस, निष्ठा और अनुशासन के साथ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया वह काबिल ए तारीफ है। पूरे देश व प्रदेश में सेना के पराक्रम की चर्चा है। यह यात्रा निकाल कर सेना के पराक्रम को प्रणाम किया जा रहा है। मण्डल अध्यक्ष विजय नारायण राजवाड़े ने कहा कि जिन आंतकियों ने हमारी बहन बेटियों के माथे का सिंदूर उजाड़ा था, ऑपरेशन सिंदूर ने उन बहन बेटियों को न्याय दिलवाया है। ऑपरेशन सिंदूर भारत की ऐतिहासिक सफलता है। संत सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने भारत की दृढ़ता और क्षमता का डंका विश्व पटल पर बजाया है। इस दौरान जनपद सदस्य रामलाल सिंह, सरपंच मनोज सिंह, उप सरपंच गौतम राजवाड़े, बलवीर सिंह, रामकुमार ठाकुर, नरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र राजवाड़े, संतोष सिंह, विरेन्द्र सिंह, राज कुमार राजवाड़े, सोमार साय सिंह, हेमंत, जुगेन्द्र सिंह, मनोहर, राजेन्द्र, सोनालाल सिंह, चेतन सिंह, रामकुमार सिंह, कैलाश सिंह, रवि देवांगन, यजदेव देवांगन, विशाल, घासी राम सिंह, कौशल प्रसाद राजवाड़े, तिलेश्वर राजवाड़े, हीरालाल देवांगन, प्रकाश मरावी, हौसला प्रसाद, रूपलाल, भुनेश्वर राजवाड़े, साधारण सिंह, देव प्रसाद, मनबोध देवांगन, ललीत राजवाड़े, सावित्री राजवाड़े, सचिव शिवनारायण यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
