लगातार कई वर्षों से निःशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन कर रहा श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग

- Advertisement -

निःशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन कर श्रीवास समाज ने बेटियों का बढ़ाया मान : त्रिलोक

अक्ती के दिन श्रीवास समाज द्वारा 10 जोड़ों का हुआ आदर्श सामूहिक विवाह

oplus_32

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग द्वारा विगत कई वर्षों से श्रीवास भवन बिलासपुर में किया जा रहा है। अक्ति के दिन होने इस सामूहिक विवाह का इंतजार साल भर रहता है। इस वर्ष 10 जोड़े परिणय सूत्र में आबद्ध हुए। इस अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा सुंदर ढंग से रीति रिवाज सहित विवाह सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर श्रीवास समाज के नेता त्रिलोक श्रीवास ने उपस्थित होकर नवयुगल को आशीर्वाद दिया। प्रति वर्ष श्रीवास समाज बिलासपुर द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाता है। सन 2023में सबसे ज्यादा 14 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ था 2024 में 8 जोड़ों ने तथा इस वर्ष सन 2025 में 10 जोड़ों ने परिणय सूत्र में आबद्ध होकर नवजीवन में प्रवेश किया।
श्रीवास समाज द्वारा हर वर्ष सामूहिक विवाह में विवाह के लिए आने वाले परिवार के लिए बर्तन, खाना, रहना सहित कपड़ा जूता समाज की ओर से दिया जाता है।
श्रीमती पुष्पा सैनी द्वारा लगातार दो वर्षों से नवयुगल को गिफ्ट एवं साड़ी देकर नवयुगल को आशीर्वाद दिया।
ज्ञात हो कि सामूहिक विवाह का आयोजन देशहा श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग द्वारा किया जाता है। जिसमे सभी श्रीवास/सेन/ भारद्वाज आदि फिरका के लोग निःशुल्क विवाह करते है, जिसका पूरा खर्च देशहा श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग करता है। समाज के समाजसेवी इस पुण्य कार्य के लिए तन, मन, और धन के माध्यम से करते है। पहली बार पिछले वर्ष सामूहिक विवाह में जिन जिन व्यक्ति ने सहयोग किया था, उनका श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग द्वारा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में सम्मान भी किया। श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास, उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास, सचिव चंद्रमणि श्रीवास, सह सचिव सुमित श्रीवास, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास पत्रकार, सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास ने समाज के लोगों का सफल आयोजन में सहभागिता  हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इन जोड़ों का हुआ विवाह

oplus_32

1/ चि.रामायण श्रीवास पिता श्री स्व, मनोज श्रीवास मंगला बिलासपुर
संग सौ का. अन्नपूर्णा श्रीवास पिता श्री राजेंद्र श्रीवास कुरेली तखतपुर
2/ चि. राजकुमार श्रीवास पिता श्री संतोष श्रीवास अशोकनगर, राजपुर वाले बिलासपुर
संग सौ का. भुवनेश्वरी श्रीवास पिता श्री श्रवण श्रीवास खैरा, चपोरा बिलासपुर
3/ चि.लव श्रीवास पिता श्री दशरथ श्रीवास नीरतु बलौदा संग सौ का. रीना श्रीवास पिता श्री गोरे लाल श्रीवास पाली कोरबा
4/ चि. जागेंद्र श्रीवास पिता श्री अशोक श्रीवास पैजनिया मुंगेली संग सौ का. वर्षा श्रीवास पिता श्री रमेश श्रीवास चिचिरदा बिलासपुर
5/ चि. हितेश श्रीवास पिता श्री रविन्द्र श्रीवास अपोलो के पास बिलासपुर संग सौ का. उमा श्रीवास पिता श्री परमेश्वर श्रीवास कुवां बोड़सरा, बिलासपुर
6/ चि. प्रमेंद्र श्रीवास पिता श्री उमे लाल श्रीवास सेमरा पेंड्रा संग सौ का. कुसुम श्रीवास पिता श्री सुरेश श्रीवास फरहदा मुंगेली
7/ चि.नरेश सेन पिता श्री राम खिलावन सेन दयालबंद बिलासपुर संग सौ का. तुलसी श्रीवास पिता श्री सियाराम श्रीवास मधुबन बिलासपुर
8/ चि. गुलशन श्रीवास पिता श्री गेंद राम श्रीवास बेलसरी तखतपुर संग सौ का. सोनिया श्रीवास पिता श्री विनोद श्रीवास करेली बिलासपुर
9/ चि. गिरीश श्रीवास पिता श्री केशव श्रीवास इमलीभाठा बिलासपुर संग सौ का. आरती श्रीवास पिता श्री सीताराम श्रीवास अकलतरा, जांजगीर चांपा
10/ चि. चंद्रभान श्रीवास पिता श्री सुशील श्रीवास मन्ना डोल तिफरा संग सौ का. योगेश्वरी श्रीवास पिता श्री ओम प्रकाश श्रीवास बेवरा, संबलपुर मारो

oplus_0

गायत्री परिवार द्वारा हिंदू रीति रिवाज हुआ विवाह

प्रतिवर्ष गायत्री परिवार द्वारा हिंदू रीति रिवाज से सामूहिक विवाह कराया गया। गायत्री परिवार के श्री रामकुमार श्रीवास, गणेश श्रीवास, उधोराम प्रजापति, शत्रुहन कश्यप, पदमलोचन श्रीवास, सीताराम, लखन, महेश, बहोरन श्रीवास की भूमिका रहती है।

Oplus_131072

युवा ले रहे बढ़ चढ़ कर हिस्सा
श्रीवास समाज के युवा टीम लगातार दो दिन से भवन में दिन रात मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाने जुटे हुए है। खाना, पानी, सफाई से लेकर मंडप सहित सभी कार्यों में अपनी सहभागिता निभा रहे है। युवा टीम में नरेंद्र, आशीष, शुभम, लक्ष्मी, दीपक, मोहन, विवेक, सेलून संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मुरारी श्रीवास, नवीन, लुकेश, आशीष, रमेश, प्रमोद, रिखीराम, विनय, राजेश, राजू, लाला, आशीष, रवि, नारायण, दीपक, मोहन सुकमा, मणिशंकर, निखिल, मोनू, सोनू, घनश्याम, संतोष, रोशन, गोलू, प्रकाश, दीपेंद्र, मनोज, ओंकार, शिवांश, दिलीप, मनीष, संजय, लाल बहादुर, दिलहरण सहित सैकड़ों लोग जुटे हुए है।

oplus_0

महिला इकाई का विशेष योगदान
पिछले वर्ष की भांति सामूहिक विवाह में इस बार महिला इकाई द्वारा सुवासिन की भूमिका के साथ पूर्ण सहयोग किया गया। अध्य्क्ष ज्योति श्रीवास, उपाध्यक्ष मेलन श्रीवास , सचिव भारती श्रीवास, सह सचिव सरिता श्रीवास, कोषाध्यक्ष आशा श्रीवास , सह कोषाध्यक्ष रामेश्वरी श्रीवास, मिडिया प्रभारी सुमन श्रीवास, निशु श्रीवास सीमा श्रीवास मस्तूरी, बीना श्रीवास, गायत्री श्रीवास, परमिला श्रीवास, सावित्री श्रीवास, रिया श्रीवास, मधु श्रीवास, आशा श्रीवास बन्नक, पिंकी श्रीवास, शशि श्रीवास, आशा श्रीवास मितानिन सिरगिट्टी, सरिता श्रीवास, सुशीला श्रीवास, माया श्रीवास, देवकी श्रीवास, सीमा श्रीवास बिरकोना, अंजली श्रीवास, मंजू श्रीवास, सुमन लता श्रीवास, दीप श्रीवास, सुमन श्रीवास, आरती श्रीवास, संध्या श्रीवास, श्यामता श्रीवास, गीता श्रीवास, कामिनी श्रीवास, संतोषी श्रीवास, सरोज श्रीवास, आशा श्रीवास मंगला तथा सभी महिला बहनें उपस्थित थीं।

Oplus_131072
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -