
सीएम के क्षेत्र में डेम की सफाई में 97लाख रुपए का टेंडर का है मामला
चंदन ठाकुर, कुनकुरी
कुनकुरी / कुनकुरी विधानसभा के इकलौते नगर पंचायत कुनकुरी में काँग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनयशील और नगरपंचायत सीएमओ के बीच जबरदस्त ठन गई है। बुधवार को नगरपंचायत कुनकुरी में प्रेस वार्ता आयोजित कर विनयशील ने आरोप लगाया कि कुनकुरी डैम की फाईल देने और दिखाने से इनकार कर दिया । इनका आरोप है कि डैम की पानी के सफाई के लिए 97 लाख के टेंडर की एक फाईल को वह काफी दिनों से देखना और समझना चाहते है लेकिन उन्हें न तो फाईल दिया जा रहा है न दिखाया जा रहा है । अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद जब सीएमओ से फाईल मांगा गया तो सीएमओ ने शपथ ग्रहण के बाद फाईल दिखाने की बात कही । शपथ ग्रहण के बाद जब फाईल मांगा तो फाईल जशपुर चला गया बोलकर घुमा दिया गया लेकिन फाईल जशपुर जाने का कोई भी रिकार्ड आवक जावक में दर्ज नहीं है ।ऐसे में यह सबसे बड़ा सवाल है कि आख़िर फाईल में ऐसा क्या है जो उन्हें दिखाया नहीं जा रहा न ही दिया जा रहा है प्रेस वार्ता कर बताया कि जिस डैम की पानी की सफाई के लिए 97 लाख का काम किया जा रहा है उस डैम का पानी वर्तमान प्रोजेक्ट में कभी साफ नहीं हो सकता । क्योंकि एक तरफ पूरे शहर का गन्दापानी डैम में प्रवेश कर रहा है तो दूसरी ओर गंदे पानी को साफ किया जा रहा है ऐसे में यह बिल्कुल साफ है कि डैम का पानी गंदा ही रह जाएगा । शासन का पैसा बर्बाद न हो और सही जगह उपयोग हो इसलिए मैने प्रोजेक्ट का फाईल मांगा था लेकिन मुझे आज तक फाईल नहीं दिया गया । सीएमओ यह बोलते रहे कि उनके उपर दबाव है इसलिए वह फाईल नहीं दिखा सकते ।

उन्होंने कहा कि कुनकुरी नगरपंचायत में क्या क्या चल रहा है यह मुख्यमंत्री को पता नहीं होगा इसलिए मैं उन्हें यहां की पूरी बात बताऊंगा ।उन्हें यह भी पता नहीं होगा कि शासन के लाखों रुपए डैम में बहाए जा रहे है । मुख्यमंत्री हमारी बात सुनेंगे और शासन के पैसों की बर्बादी पर रोक लगाएंगे मुझे पूरा यकीन है।विनयशील द्वारा सीएमओ पर लगाये गए सभी आरोपों का सीएमओ ने जवाब दिया है । सीएमओ ने पत्रकारों को बताया कि नगरपंचायत अध्यक्ष जिस फाईल की बात कर रहे है वो फाईल उपलब्ध है । परिषद के द्वारा फाईल की मांग की जाएगी तो फाईल दिया जाएगा । फाईल देने में दबाव की बात पर उन्होंने कहा कि “मैं शासकीय अधिकारी हूँ ।मुझ पर किसी का दबाव कैसे हो सकता है । मझपर किसी का दबाव नहीं है ना ही मैने दबाव में होने की कोई बात कहीं है । उनके आरोप निराधार और बेबुनियाद है।
