लगातार प्रयास करने से ही मिलती है सफलता : महबूब आलम

- Advertisement -
Oplus_131072

सीजी व्यापम परीक्षा में टॉप कर बिलासपुर _सूरजपुर का बढ़ाया मान
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। लगन के पांव थककर चूर नहीं होते , उपलब्धियां के द्वारा कभी दूर नहीं होते और हौसलों का कद बढ़ा लिया हो जिसने ,उसके लिए खट्टे कभी अंगूर नहीं होते । इस कहावत को चरितार्थ किया है सूरजपुर जिले के भटगांव का होनहार युवा महबूब आलम ने। बिलासपुर में किराए के मकान में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहे महबूब आलम ने प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा में 6वा रैंक हासिल कर बिलासपुर एवं सूरजपुर का नाम रोशन किया है। इसके पूर्व वे  लगातार 2 वर्षों से पीएससी के मेन्स में पहुंचने के बाद निराशा ही हाथ लगी थी लेकिन लगातार मेहनत ने रंग लाया। इस उपलब्धि से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आगे भी पीएससी की तैयारी कर रहे है।

Oplus_131072

उच्च शिक्षा संचालनालय के अंतर्गत प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा (HELT24) में महबूब आलम ने 6वां रैंक प्राप्त कर अपने जिला व राज्य का मान बढ़ाया। महबूब आलम भटगांव, सूरजपुर का निवासी हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सूरजपुर जिले के भटगांव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से की थी।

Oplus_131072

डिप्टी कलेक्टर बनने की है चाह

इस दौरान वह सीजीपीएससी की तैयारी भी कर रहे हैं, आलम ने बताया कि वे वर्ष 2020 से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने सीजीपीएससी की प्री परीक्षा(2024) उत्तीर्ण की है और मुख्य परीक्षा की तयारी भी चल रही हैं। उनका सपना डिप्टी कलेक्टर बन राज्य की सेवा करना हैं। वर्तमान में आलम बिलासपुर में रहकर सीजीपीएससी की तयारी कर रहे हैं।

परिवार में खुशी का माहौल
उनकी इस सफलता से परिवार के साथ ही जिले वासियों में हर्ष का माहौल है। महबूब आलम के पिता मोहम्मद हैदर पेशे से व्यवसायी है। आलम इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता,भाई, धर्मपत्नी के साथ साथ अपने गुरुजन को श्रेय दिया है।

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -