
सीजी व्यापम परीक्षा में टॉप कर बिलासपुर _सूरजपुर का बढ़ाया मान
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। लगन के पांव थककर चूर नहीं होते , उपलब्धियां के द्वारा कभी दूर नहीं होते और हौसलों का कद बढ़ा लिया हो जिसने ,उसके लिए खट्टे कभी अंगूर नहीं होते । इस कहावत को चरितार्थ किया है सूरजपुर जिले के भटगांव का होनहार युवा महबूब आलम ने। बिलासपुर में किराए के मकान में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहे महबूब आलम ने प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा में 6वा रैंक हासिल कर बिलासपुर एवं सूरजपुर का नाम रोशन किया है। इसके पूर्व वे लगातार 2 वर्षों से पीएससी के मेन्स में पहुंचने के बाद निराशा ही हाथ लगी थी लेकिन लगातार मेहनत ने रंग लाया। इस उपलब्धि से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आगे भी पीएससी की तैयारी कर रहे है।

उच्च शिक्षा संचालनालय के अंतर्गत प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा (HELT24) में महबूब आलम ने 6वां रैंक प्राप्त कर अपने जिला व राज्य का मान बढ़ाया। महबूब आलम भटगांव, सूरजपुर का निवासी हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सूरजपुर जिले के भटगांव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से की थी।
