क्या….! लव जिहाद और धर्मांतरण पर कठोर कार्रवाई होना चाहिए…?

- Advertisement -

0…..लव जिहाद और धर्मांतरण पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग

0… खुले में मांस विक्रय को प्रतिबंधित करने सभी शहरों में स्थान निर्धारित किया जाए।

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मान्तरण बड़े पैमाने पर जारी है। बहुत से लोग किसी लालच, प्रलोभन या छलकपट से धर्मान्तरित हो रहे है। वो अपनी पत्नि, परिवार समाज पर भी धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाते है जिसके कारण परिवार टूट रहे है और सामाजिक विद्वेष बढ़ रहा है।

हिंदूवादी संगठनों ने उठाई आवाज
बुधवार को हिंदू संगठनों से जुड़े महेंद्र जैन,राम सिंह,राजीव शर्मा,राजा शर्मा,अभिषेक चौबे,यतींद्र मिश्र सहित अन्य हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने पत्रकारों से चर्चा कर ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईसाई समाज द्वारा जगह-जगह बड़े बड़े आयोजन एवं सभाएं कर भोले माले लोगों को बहलाकर फुसलाकर धर्मान्तरित किया जा रहा है।

Oplus_131072

 

लव जिहाद के आड हो रहे गोरखधंधे

वन्दे मातरम् मित्र मण्डल लगातार पुलिस प्रशासन से इसे रोकने निवेदन कर रहा है लेकिन कानून में धर्मान्तरण रोकने प्रभावी प्रावधान न होने के कारण प्रशासन मी समुचित कार्यवाही करने में असमर्थ है।
लव जेहाद की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही है। हिन्दू बेटियाँ इन जेहादियों का शिकार हो रहीं है जो नादान बेटियों को अपने मायाजाल में फंसाकर उनका शारीरिक एवं मानसिक शोषण कर उनका धर्म परिवर्तन करा कर शादियां कर रहे हैं। अपना स्वार्थ सिद्ध होने के उपरांत उन्हें शारीरिक यातनाएं देते हैं जिसके बाद अनेक बेटियों की हत्याएं भी हो रही है।उन्होंने जानकारी दी कि पिछले साढे तीन वर्षों में अनेक बेटियों को लव जेहाद का शिकार होने से बचाया गया है एवं उनके विवाह संपन्न कराये गए हैं। वन्दे मातरम् मित्र मण्डल का अनुरोध है कि धर्मान्तरण एवं लव जेहाद पर कठोर कानून बनाने हेतु बिल लाने की कृपा करें जिसमें मृत्यु दंड का प्रावधान हो, जिससे प्रदेश के हिन्दुओं को इन जेहादियों की कुटिल चालों से मुक्ति मिल सके एवं हिन्दुओं में सुरक्षा एवं सम्मान का भाव बना रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग सभी शहरों में जगह-जगह मांस की दुकानें संचालित है एवं खुले मे मांस बेचा जाता है, जिससे आम जनता खास तौर पर शाकाहारी लोगों की भावनाएं आहत होती है। इसलिए मांस विक्रय हेतु जहां स्थान निर्धारित नहीं है वहां स्थान निर्धारित किया जाय और वहीं पर मांस विकय होवे इसका कठोरता से पालन कराया जाए।

Oplus_131072
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -