नेशनल डेस्क: भारत की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित जीवन बीमा कंपनी, LIC (जीवन बीमा निगम), अब अपने ग्राहकों के लिए जल्द एक बड़ घोषणा कर सकती है। दरअसल, कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस भी प्रदान करने जा रही है। LIC के मुख्य कार्यकारी सिद्धार्थ मोहंती ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस क्षेत्र में अपनी नई सेवाओं की शुरुआत करने के लिए एक दूसरी कंपनी के साथ साझेदारी कर रही है, और इस प्रक्रिया का अंतिम चरण चल रहा है। 31 मार्च से पहले इस डील का औपचारिक ऐलान किए जाने की उम्मीद है।
