
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
मुंगेली, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वेटलैंड प्राधिकरण एवं सेव वेटलैंड अभियान के तहत मुंगेली के ग्राम डिंडोरी में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने अभियान के सहयोगी संस्था परिमल प्रयास संस्थान द्वारा 22 मार्च 2025 को विश्व जल दिवस में जल बचाओ & वेटलैंड संरक्षण के लिए पोस्टर का विमोचन किया गया । इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व के सभी देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है साथ ही जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करना है। इस हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर परिमल प्रयास सस्थान का अध्यक्ष सौरभ तिवारी, मुकुल तिवारी, ओम प्रकाश श्रीवास सहित अनेक लोग शामिल थे।
