धार्मिक परंपरा को जीवंत बनाए रखने का है प्रयास : जीवन मिश्रा
रतनपुर में भाजपा ने निकाय चुनाव जीता है, अगली बार विधानसभा जीतेंगे : लवकुश कश्यप
रंगपंचमी पर होली के रंग में रंगा कोटा क्षेत्र
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
कोटा, बिलासपुर। होली का पर्व चारोओर धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच धनरास तिलैहापारा करगी रोड कोटा में छाया विधायक प्रबल प्रताप जूदेव के आतिथ्य में एवं जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष एवं सदस्य जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भाजपा बिलासपुर के जीवन मिश्रा के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रभर के लोग भारी संख्या में होली मिलन समारोह में शामिल हो कर भाव विभोर हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छाया विधायक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सबसे पहले कुवारी बालिकाओं का पूजन कर क्षेत्रवासियों के साथ जमकर होली खेली और ठुमके लगाए। उन्होंने कहा कि मैं सर्वप्रथम सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं देता हूं। होली में जो प्रेम मिलता है वह जीवन भर रहता है। घर वापसी अभियान को आगे बढ़ाना है। सनातनी लोगों को आगे लाना है और जो भटक गए है उनको भी चरण धोकर घर वापसी कराना है। मेरा सौभाग्य है कि इस मिट्टी से चुनाव लड़ पाया। मैं हार कर भी जीत गया हूं मैं आपके परिवार का सदस्य बन गया हूं, सनातन को प्रचंड बनाना है। आइए मिलकर नया इतिहास बनाना है। इस अवसर पर पंडित राधेश्याम दास पोड़ी के महराज, पूर्व मंडी अध्यक्ष मोहन श्रीवास ने भी शुभकामनाएं देते हुए सभा को संबोधित किया।

परंपरा को जीवंत रखने कर रहा काम : जीवन मिश्रा
इस अवसर पर आयोजनकर्ता जीवन मिश्रा ने कहा कि कुछ पर्व और परंपराएं हैं, जिनको जीवंत रखना जरूरी है। होली मिलन समारोह लगभग हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जहां पर क्षेत्र भर से फाग गीत के माध्यम से लोगों अपनी संस्कृति को कायम रखे हुए है, जिसे जीवित रखने का मै बीड़ा उठाया हुआ हूं। क्षेत्र के लोगों के बीच सनातन परंपरा को बनाए रखना ही मेरा उद्देश्य है। मैं भारतीय जनता पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं मुझे पार्टी से जो भी निर्देश मिलेगा उस पर मैं कार्य करूंगा। क्षेत्र के लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा।
रतनपुर को भव्य रूप से सजाया जाएगा : लवकुश कश्यप
श्रीन्यूज से बातचीत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष लवकुश कश्यप ने कहा कि सर्वप्रथम में होली मिलन समारोह के लिए जीवन मिश्रा सहित क्षेत्र के लोगों को बधाई देता हूं। रतनपुर में विकास की अपार संभावनाएं है। रतनपुर मंदिरों की नगरी है, यहां दूर-दूर से लोग आते है। शासन की योजनाओं का लाभ लेकर रतनपुर को विकसित और भव्य बनाया जाएगा।
विकास की नई गाथा लिखेंगे : धनश्याम
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य घनश्याम ने सभी जनता और कार्यकर्ता को बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। यहां की मूलभूत सुविधा बिजली, पानी और सड़क की है जिसे शासन की योजनाओं के माध्यम से दूर किया जाएगा।
श्रीवास समाज के लोग बहुत सरल : प्रबल प्रताप
