
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। होली पर्व में हर साल होलिका दहन की पूर्व संध्या पर हास्य परिहास से भरपूर बिलासा कला मंच द्वारा आयोजित 32 वां मूर्खाधिराज, अभिषेक, फाग गायन और हास्य-व्यंग्य समारोह 12 मार्च को यादव भवन इमलीपारा बिलासपुर में वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रप्रकाश देवरस की अध्यक्षता में तथा पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपेई, वरिष्ठ साहित्यकार डा अजय पाठक, डा सोमनाथ मुखर्जी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मंच का अभिनव आयोजन मूर्खाधिराज अभिषेक से बिलासा कला मंच के संरक्षक चंद्रप्रकाश देवरस को नवाजा गया।
बिलासा कला मंच द्वारा 31 वर्ष से लगातार आयोजित यह आयोजन अंचल की विशिष्ठ पहचान है। बिलासा कला मंच द्वारा बिलासपुर की संस्कृति और संस्कार,भाईचारा कायम रहे इसी उद्देश्य से पारिवारिक वातावरण में यह कार्यक्रम किया जाता है। 32 वां मूर्खाधिराज की पदवी से चंद्रप्रकाश देवरस को नवाजा गया और होली परिधान पहनाकर सम्मानित किया गया,तत्पश्चात उनके व्यक्तिव,कृतित्व पर हास्य परिहास से भरपूर लेखन का वाचन मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास ने किया।
इस अवसर पर मंच के संस्थापक डा सोमनाथ यादव ने कहा कि 31 वर्ष से लगातार मंच के द्वारा नगर के विशिष्ट जनों को मूर्खाधिराज अभिषेक से नवाजती रही है इस साल मंच के पदाधिकारियों ने मंच के वरिष्ठ संरक्षक और समाजसेवी देवरस जी को इस अभिषेक से नवाजा। डा सोमनाथ ने इस आयोजन के रोचक किस्से सुनाए और हास्य व्यंग से लोगो को खूब हंसाया।
