संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान समारोह एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सुरेन्द्र श्रीवास अध्यक्ष, लक्ष्मी श्रीवास उपाध्यक्ष, चंद्रमणि श्रीवास सचिव, संतोष श्रीवास पत्रकार (कोषाध्यक्ष), बसंत सहकोषाध्यक्ष, सुमित श्रीवास सह सचिव, संरक्षक रामकुमार श्रीवास, किशोरी श्रीवास, डॉ, शिवनाथ श्रीवास, महिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति कृष्णा श्रीवास के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
रचनात्मक कार्य के लिए 60 साल से ऊपर की महिलाएं हुई सम्मानित
कार्यक्रम की शुरुवात सेन जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन कर किया गया, अतिथियों के स्वागत पश्चात समाज की ऐसी वरिष्ठ महिलाएं जो आज भी अपने कार्यों, कलात्मक गतिविधियों, रचनात्मक कार्यों इत्यादि में सक्रिय रहते हुए समाज का नाम रौशन कर रही है उनका सम्मान किया गया। जिनकी उम्र लगभग 60 साल से ऊपर की थी।
इनका हुआ सम्मान
श्रीमती धरमिन श्रीवास, श्रीमती मुन्नी श्रीवास कलारतराई कोटा – मितानिन के रूप में सेवा देने, श्रीमती कृष्णा श्रीवास, श्रीमती राजकुमारी श्रीवास, श्रीमती सुषमा श्रीवास, केसर श्रीवास रतनपुर सांकृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य, केसर श्रीवास महुदा एन. एम. ए., श्रीमती अमरीका श्रीवास हांफा मितानिन, जमुना श्रीवास बेलसरी सांस्कृतिक क्षेत्र, मोंगरा बाई श्रीवास रतनपुर सांस्कृतिक क्षेत्र, बिमला श्रीवास मस्तूरी सांस्कृतिक क्षेत्र, उर्मिला श्रीवास सरकंडा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चंदा श्रीवास सरकंडा, छेदिन श्रीवास बिरकोना सामाजिक क्षेत्र, सुमन श्रीवास रामा ग्रीन सिटी बिलासपुर, भगवती श्रीवास हांफा प्रमुख रूप से शामिल रही।
बिंदी लगाओ और कंचा दौड़ सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
आयोजन में उपस्थित सभी महिलाओं के लिए बिंदी लगाओ एवं चम्मच व कंचा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने हिस्सा लिया जिसमें बिंदी लगाई प्रतियोगिता में श्रीमती केसर श्रीवास को प्रथम कामिनी श्रीवास को द्वितीय एवं सीमा श्रीवास को तृतीय स्थान स्थान मिला वही चम्मच एवं कंचा दौड़ में श्रीमती केसर श्रीवास को प्रथम बीना श्रीवास को द्वितीय एवं कामिनी श्रीवास को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
हर क्षेत्र में आगे हो महिलाएं : ज्योति
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति श्रीवास ने सभी महिलाओ से हर क्षेत्र में आगे रहने आव्हान किया, उन्होंने कहा महिलाओं को अपने शक्ति अपने सामर्थ्य का प्रयोग समाज व देश को एक नई दिशा देने के लिए करना चाहिए।
महिलाओं का प्रतिनिधत्व ही समाज को बढ़ाती है आगे : सुरेंद्र
संभागीय अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र श्रीवास ने भी सभी महिलाओ को बधाई देते हुए कहा की किसी भी समाज या संगठन में महिलाओ का प्रतिनिधित्व उसे आगे बढ़ने प्रेरित करती है, उन्होंने आगे कहा की संभागीय महिला प्रकोष्ठ में महिलाओ का संगठन प्रकोष्ठ की अध्यक्षा के नेतृत्व में एक नई ऊंचाई को छू रही है, अपने आप में प्रशंसनीय है वंदनीय है।
महिलाओं के सहयोग के बिना विकास असंभव : संतोष

महिला दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्रकार एवं समाज के कोषाध्यक्ष ने बताया कि सन 1909 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत हुई थी। विश्वभर के लोग इस बात से चिंतित थे कि जब तक महिलाएं आगे नहीं आएगी, समाज का विकास नहीं होगा। आज सभी क्षेत्रों में महिलाओं को प्रतिनिधत्व का मौका मिल रहा है। हमारे समाज से भी पंच, सरपंच, जनपद, जिला पंचायत में महिलाएं आगे आई है और उन्हें सफलता मिला है। आज माताओं का सम्मान निश्चित ही समाज को नई दिशा प्रदान करेगी।
नवीन एवं लक्ष्मी का हुआ सम्मान

श्रीवास समाज के कार्यक्रमों में लगातार सहयोग करने के लिए नवीन श्रीवास सिरगिट्टी एवं लक्ष्मी श्रीवास हांफा को समाज द्वारा साल, श्रीफल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सभा को संरक्षक रामकुमार श्रीवास, किशोरी श्रीवास, मेलन श्रीवास, सरिता श्रीवास, आशा श्रीवास कामिनी श्रीवास सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया।
काव्य पाठ का भी हुआ आयोजन
आयोजन में महिलाओ द्वारा काव्यपाठ का आयोजन भी किया गया जिसमे श्रीमती ज्योति श्रीवास, मेलन श्रीवास , सरिता श्रीवास, सुमन लता श्रीवास महिला सशक्तिकरण पर अपनी कविताएं पढ़ी। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ज्योति श्रीवास, उपाध्यक्ष मेलन श्रीवास, सचिव भारती श्रीवास, सह सचिव सरिता श्रीवास, कोषाध्यक्ष आशा श्रीवास, सह कोषाध्यक्ष रामेश्वरी श्रीवास, मिडिया प्रभारी सुमन श्रीवास, निशु श्रीवास श्रीवास, प्रमिला श्रीवास, गायत्री, सीमा श्रीवास, श्यामता, बीना श्रीवास, सुमन लता, कामिनी, सीमा, मंदाकनी श्रीवास, सरिता श्रीवास ,रितु, माया श्रीवास, आशा, देवकी श्रीवास भारती, श्रीवास और बच्चे विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्रीमती सुमन श्रीवास श्रीमती निशु श्रीवास श्रीवास समाज बिलासपुर ने दी।
