सकरी : हांफा के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में आशीष ने मारी बाजी, बनें उपसरपंच

- Advertisement -
Oplus_131072

संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126

सकरी। बिलासपुर से लगे ग्राम हांफा के महत्वपूर्ण चुनाव में सबकी नजरें टिकी हुई थी। सरपंच पद आरक्षित होने के कारण शांता जितेंद्र जांगड़े जो कि पूर्व उपसरपंच थे, वे एकतरफा चुनाव जीतकर सरपंच पद पर विजई हुए है। उपसरपंच के पद पर सभी की निगाहें लगी हुई थी। पूर्व सरपंच संदीप मिश्रा की प्रतिष्ठा दाव पर लगा हुआ था। उपसरपंच के पद पर संदीप मिश्रा के भाई आशीष मिश्रा ने एकतरफा जीत दर्ज कर अपनी प्रतिष्ठा न केवल बचाया बल्कि सरपंच भी अपने समर्थक को ही बनाया।

गांव के विकास और समृद्धि के लिए होगा काम : आशीष

Oplus_131072

ग्राम पंचायत हांफा के नवनिर्वाचित उपसरपंच आशीष मिश्रा ने शनिवार को अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का संकल्प लिया। आशीष मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा, “मुझे गर्व है कि ग्रामवासियों ने मुझ पर विश्वास जताया। मैं वचन देता हूँ कि इस विश्वास को कायम रखते हुए, मैं अपनी पूरी क्षमता से गांव के विकास और समृद्धि के लिए काम करूंगा।” कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती शांता जितेन्द्र जांगड़े सहित पंचगण ने भी उपसरपंच आशीष मिश्रा को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।

इनकी रही उपस्थिति

Oplus_131072

इस अवसर पर पंच जागेश्वर यादव, जितेन्द्र तिवारी, कल्याणी यादव, शशिकला हीरासिंग महिलांगे, संगीता अजय दुबे, दुर्गा अरुण श्रीवास, लक्ष्मीकांत दुबे, दीपेश श्रीवास, गंगोत्रीबाई कौशिक, विजय भौमिक, अहिल्या जनक राम त्रिभुवन, आशा श्रीवास, मालती ध्रुव और संतोषी कैवर्त उपस्थित थे। सभी ने आशीष मिश्रा को उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में गांव के विकास की दिशा में योगदान देने का संकल्प लिया।

Oplus_131072
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -