त्रस्तरीय पंचायत चुनाव : आपने चुना, अब क्या चाहते है आपके चुनें हुए प्रतिनिधि, क्या है प्राथमिकता, पढ़ें पूरा विश्लेषण

- Advertisement -

संतोष श्रीवास पत्रकार मो. 9098156126

तखतपुर में गहमागहमी के बीच राकेश बने उपाध्यक्ष, माधवी बनीं निर्विरोध अध्यक्ष
जय श्री राम के लगे नारे, कांग्रेसी रहे नदारद

तखतपुर। जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भाजपा ने निर्विरोध कब्जा जमाया है। भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष कौशिक गुरूजी ”चाणक्य” के कुशल नेतृत्व में दोनों पद निर्विरोध हुआ। हालांकि उपाध्यक्ष को लेकर पिछड़ा वर्ग लाबी हावी रहा लेकिन ओबीसी नेताओं को अंतत: निराशा हाथ लगी। जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए भरनी क्षेत्र से जनपद सदस्य डा. माधवी संतोष वस्त्रकार निर्विरोध निर्वाचित हुर्इं। वहीं सागर क्षेत्र से जनपद प्सदस्य राकेश तिवारी को निर्विरोध जनपद उपाध्यक्ष चुना गया। निर्वाचन अधिकारी नितीन तिवारी के समक्ष भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी ने नामांकन जमा किया था। वहीं कांग्रेस दूर दूर तक नजर नहीं आई।

चौतरफा विकास होगा : डा. माधवी
इस अवसर पर श्रीन्यूज से बातचीत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. माधवी वस्त्रकार ने कहा कि आज की जीत जनता के विश्वास की जीत है। पूरे क्षेत्र में चौतरफा विकास कर उसे विश्वास पर खरी उतरूंगी। क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा समर्पित रहूंगी। नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 20 से भरनी नवनिर्वाचित सदस्य एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डा. माधवी संतोष वस्त्रकार ने कहा कि क्षेत्र में युवाओं के रोजगार के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। महिला के लिए विशेष प्रोत्साहन के साथ रोजगारमूलक कार्य किए जाएंगे। ग्राम विकास की योजना, लघु उद्योग के ऊपर फोकस किया जाएगा। साथ ही बिना किसी भेदभाव के पूरे 25 जनपदों में एक सामान कार्य किया जाएगा। विधायक श्री धर्मजीत सिंह के सहयोग और शासन की योजनाओं को दुस्सत गांवों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। पुराने पेंडेसी कार्य को भी गति दिया जाएगा।
सागर मईया का मिला आशीर्वाद : राकेश
सागर मईया का आशीर्वाद है और आज की जीत जनता के विश्वास की जीत है। मुझे पार्टी ने जवाबदारी दी है उसे पूरा करूंगा और क्षेत्र के भावनाओं के अनुरूप कार्य करूंगा।
जूना पारा में सहकारी बैंक खोलना पहली प्राथमिकता : ध्रुव
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 जूनापारा से नवनिर्वाचित सदस्य श्री श्याम सिंह ध्रुव ने बातचीत में बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता जिला सहकारी बैंक जूनापारा में खुलवाने का होगा। वर्तमान में क्षेत्र के किसानों को  लोरमी जाना पड़ता है, जिससे काफी परेशानी होता है। साथ ही पात्र हितग्राहियों को गरीबी रेखा का राशन कार्ड, पीएम आवास दिलाने का प्रयास करूंगा।
सुख दुख में भागीदारी मेरी पहली प्राथमिकता : भारत
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 2 बांधा से नवनिर्वाचित सदस्य श्री भारत मरकाम ने बातचीत में बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता जनता का भिलाई करना, दुख सुख में भागीदारी निभाना, सड़क, बिजली की सुविधाओं का विस्तार करना ही उद्देश्य है। ज्ञात हो कि भारत मरकाम लगातार तीन बार जनपद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए है।
योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का है लक्ष्य : सावित्री
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3 लिमहा से नवनिर्वाचित सदस्य श्री सावित्री मरकाम ने बातचीत में बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता सरकार की  योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। हम दोनों पति-पत्नी इस बार जनपद सदस्य बनें है जिसका फायदा लोगों को ज्यादा मिलेगा। इसके पूर्व में सरपंच भी रह चूकी हूं।
बेलपान में उच्चस्तरीय हॉस्पिटल पहली प्राथमिकता: दुर्गा राजू सिंह
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4 बेलपान से नवनिर्वाचित सदस्य श्री श्रीमती दुर्गा बाई एवं प्रतिनिधि राजू सिंह ने बातचीत में बताया कि जनता का सेवा करेंगे, वे पहले भी सरपंच रह चुके है। क्षेत्र के विकास के लिए किस तरह काम करना है काफी अनुभव है। साथ ही क्षेत्र में स्कूल और उच्चस्तरीय हॉस्टिपल खुलवाने का प्रयास किया जाएगा।
किसी गांव के साथ भेदभाव नहीं होगा : ऋषभ
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 5 करनपारा से नवनिर्वाचित सदस्य श्री ऋषभ कश्यप ने बातचीत में बताया कि मेरे जनपद क्षेत्र में 14 गांव आते है, जहां मुझे कम वोट मिला और जहां ज्यादा वोट मिला मैं सभी गांवों में एक समान कार्य करूंगा, साथ ही मेरा प्राथमिकता क्षेत्र में नाली, सीसी रोड, मैदान समतलीकारण और पानी की है जिसे शासन के सहयोग से हल करने प्रयास करूंगा।
छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करना पहली प्राथमिकता : बबीता
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 6 खपरी से नवनिर्वाचित सदस्य श्रीमती बबीता बाई जांगड़े ने बताया कि क्षेत्र में चुनाव के दौरान कई प्राथमिकी समस्या जैसे रोड, नाली, बिजली, स्कूल, आंगनबाड़ी, हास्पिटल को पहली प्राथमिकता से पूरा कराने प्रयास किया जाएगा। मेरे क्षेत्र में लगभग 10 गांव जैसे जरेली, लिदरी, कमोदा, करही आदि आते है, जहां पर प्राथमिक समस्या व्याप्त है, इसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
गरीबों को राशन एवं पेंशन दिलाना पहली प्राथमिकता : सजीता
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 8 ढनढन से नवनिर्वाचित सदस्य श्रीमती सजीता टाण्डे एवं प्रतिनिधि अनिल टाण्डे  ने बताया कि क्षेत्र में राशन, पेंशन, नाली, सीसीरोड, की प्रमुख समस्या है जिसे पहली प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। वे पूर्व में चोरमा पंचायत से सरपंच रह चुके है। इसलिए शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का अनुभव का फायदा मिलेगा।
घर घर तक योजनाओं का लाभ दिलाने किया जाएगा प्रयास : सीमा
Oplus_131072

नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 जरौंधा से नवनिर्वाचित सदस्य श्रीमती सीमा श्रीवास एवं प्रतिनिधि अश्ववनी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में पेयजल की समस्या बहुत ज्यादा है, जिसे शासन के योजनाओं का लाकर पहली प्राथमिकता से पूरा करने प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही नाली निर्माण, पानी निकासी, पीएम आवास, गरीब-वृद्ध लोगों का पेंशन दिलाने काम किया जाएगा। ज्ञात हो कि अश्वनी श्रीवास इससे पहले दो बार सरपंच चुनाव में मामूली अंतर से चुक गए थे, जनपद के लिए पहली बार चुनाव लड़े और क्षेत्र के धाकड़ और चर्चित चेहरों को मात देकर पहली बार जनपद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए है। भविष्य में सभापति बनाए जाने की प्रबल संभावना बनी हुई  है।
महिलाओं को सशक्त बनाना पहली प्राथमिकता : गीता
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 भरारी से नवनिर्वाचित सदस्य श्रीमती गीता यादव ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि मैं स्वयं ही महिला संगठन से जुड़ी हुई हूं, मुझे महिलाओं की आवश्यकता की जानकारी है। महिलाओं को सशक्त बनाने जो भी सरकार की योजना है, उसे इन्हीं के माध्यम से कार्य करवा कर सशक्त बनाना है।
क्षेत्र में कॉलेज की सबसे ज्यादा जरूरत : कविता
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 गिरधौना से नवनिर्वाचित सदस्य श्रीमती कविता यादव एवं प्रतिनिधि महेश यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में कोड़ापुरी बड़ा गांव है, यहां पर महाविद्यालय की मांग वर्षों पुरानी है। इसे सबसे पहले पूरा करने प्रयास किया जाएगा। जिला सहकारी बैंक और स्वास्थ्य केंद्र की मांग भी इस क्षेत्र की महती जरूरत है। गांवों में सीसी रोड की समस्या है, तालाबों में स्वच्छता नहीं है, जिसको शासन की योजनाओं की मदद से पूरा किया जाएगा। ज्ञात हो कि कविता यादव तखतपुर जनपद में सबसे ज्यादा 1246 वोटों से विजयी हुए है।
गांव गांव तक रोजगार के साधन हो : जया
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 15 बहतराई से नवनिर्वाचित सदस्य श्रीमती जया साहू ने कहा कि ग्राम दबेना में रोड नहीं होने के कारण लोगों को राशन लेने में दिक्कत होता है। स्थिति यहां तक है कि लोग कई महीनों तक राशन तक नहीं लेते। मेरी पहली प्राथमिकता इस गांव में रोड बनवाने की है। साथ क्षेत्र में राशन दुकान, झुग्गी झोपड़ी वालों को आवास दिलाना और अपने अपने गांव में रोजगार के साधन उपलब्ध कराया जाए जिससे ग्रामीण बाहर कमाने खाने ना जाए।
शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा : दिलीप कुमार
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 17 से खरकेना नवनिर्वाचित सदस्य दिलीप कुमार ध्रुव ने कहा कि मेरा पहली प्राथमिकता शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का है। प्राथमिक समस्या नाली, सड़क, आवास के साथ सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का है। निर्वाचन क्षेत्र में महाविद्यालय खुलवाने का प्रयास किया जाएगा।
महतारी सदन, सोलर लाईट लगावाने का है प्राथमिकता : शालिनी
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 18 से सैदा नवनिर्वाचित सदस्य श्रीमती शालिनी गढ़ेवाल एवं प्रतिनिधि सुभाष चंद्रा ने कहा कि पूरे क्षेत्र में सोलर लाईटा, सामुदायिक भवन, पचरी निर्माण, महतारी सदन साथ शासन के योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा।
क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का जल्द होगा निराकरण : अरूण
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 19 परसदा से नवनिर्वाचित सदस्य श्री अरूण सिंह चौहान ने कहा कि क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को जल्द ही दूर किया जाएगा। लोगों के सुख दुख में शामिल होकर उनकी समस्याओं को हल करने प्रयास करूंगा।

नशा से जुझ रहा है युवा : परमेश्वर
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 21 से नीरतू नवनिर्वाचित सदस्य श्री परमेश्वर पटेल ने अलग ही अंदाज में बताया कि युवाओं के बीच सबसे बड़ी चुनौती नशा की है, इसलिए नशा मुक्ति केंद्र के साथ सुधार के लिए योजना बनाई जाएगी। ग्रामीणों का मूलभूत अधिकार जैसे पीएम आवास, पेंशन, शिक्षा पर कार्य किया जाएगा। शहर से लगे होने के बावजूद तुर्काडीह, लोखंडी, नीरतू में शिक्षा का अभाव है, शिक्षा के लिए उच्च स्तरीय स्कूल खोलने की मंशा है।
मिनी स्टेडियम सहित हर घर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था : सावित्री
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 22 गनियारी से नवनिर्वाचित सदस्य श्रीमती सावित्री देवी श्रीवास एवं प्रतिनिधि बलराम श्रीवास ने कहा कि हम और हमारा परिवार गायत्री परिवार से जुड़े हुए है। हम ऐसे कार्य करेंगे कि क्षेत्र में खुशहाली आए। छोटे चोरभटठी,, बडेÞ चोरभटठी, चकराकुंड, बलदीपारा, और गनियारी हमारे क्षेत्र के गांव है जहां हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाना, क्षेत्र के लिए कम से कम दो वाटर टेंकर का होना अत्यंत जरूरी है। साथ इस क्षेत्र में मैदान बहुत है पर एक मिनी स्टेडियम की अत्यंत आवश्यकता है, जो हमारे प्राथमिकता में है।
वैवाहिक भवन और स्वास्थ्य केंद्र पहली प्राथमिकता : रानी
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 23 घुटकू के नवनिर्वाचित श्रीमती रानी सोनी एवं प्रतिनिधि रवि सोनी ने बताया कि इस चुनाव से पूर्व भी इसी जनपद में वे सदस्य रहे है। उनके कुछ कार्य है जिसके कारण ग्रामीणों ने उन्हें दोबारा मौका दिया है जिसमें ग्राम भाड़म में सड़क निर्माण, दो से तीन स्थानों में नवीन राशनकार्ड दुकान का निर्माण, क्षेत्र में लगभग 80 लाख का कार्य, 262 नि: शुल्क गरीबी रेखा का राशन कार्ड सहित अनेक कार्य हुए थे, जिसके फलस्वरूप इस बार भी भारी मतों से लोगों का प्यार मिला है। इस बार हमारी कुछ योजनाएं है जैसे घानापार में मीडिल स्कूल, घुटकू में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घुटकू में महाविद्यालय, क्षेत्र में वैवाहिक भवन का निर्माण प्रमुख मुद्दे है जिन्हें शासन के सहयोग से पूरा करने प्रयास किया जाएगा।
रोड और पुल पुलिया सबसे ज्यादा जरूरी : हीरा सिंह
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 25 खरगहना से नवनिर्वाचित निर्विरोध सदस्य मेलन बाई गोंड एवं प्रतिनिधि हीरा सिंह गोंड ने कहा कि ग्राम लमेर, पथर्रा, मोहनभाठा, कलमीटार, गौबंद हमारे क्षेत्र में आते है। यहां पर नाली, सीसी रोड, सामुदायिक भवन के साथ गोबंद नाले का पुलिया, लारीपारा-सघनपारा पहुंच मार्ग व पुलिया, लारीपारा-गोबंद पहुंच मार्ग (टेडगीधरर्सा), खरगहना जूनापारा से लारीपारा से पहुंच मार्ग, पथर्रा में पुलिया निर्माण का होना अत्यंत आवश्यक है जिसे पूरा कराने प्रयास किया जाएगा। ज्ञात हो कि मेलन बाई गोंड का तीसरी बार जनपद सदस्य में निर्वाचन हुआ है।  वहीं पति हीरा सिंह भी एक बार जनपद सदस्य रह चुके है।
(कुछ जनप्रतिनिधियों से बात नहीं हो पाया जिस कारण उनकी प्राथमिकी और नजरिया नहीं जान पाए)
निर्वतमान और वर्तमान में निर्वाचित जनप्रतिनिधि
क्रमांक 1 श्रीमती राजकुमारी नेताम-श्याम सिंह ध्रुव
क्रमांक 2 कु. आत्मा पोर्त-भारत मरकाम
क्रमांक 3 भारत मरकाम-सावित्री मरकाम
क्रमांक 4 ललिता संतोष कश्यप-दुर्गा बाई
क्रमांक 5 सहोदरा अमरनाथ यादव-ऋषभ कश्यप
क्रमांक 6 प्रकाश पाटले- बबीता बाई जांगड़े
क्रमांक 7 राजेश्वरी कौशिक- लक्ष्मी देवी
क्रमांक 8 गीता बंजारे-सजीता टाण्डे
क्रमांक 9 शिवेन्द्र प्रताप कौशिक-सीमा श्रीवास
क्रमांक 10 संतोषी सालिक यादव-मनहरण कौशिक
क्रमांक 11 उर्वशी नरेंद्र कश्यप-गीता यादव
क्रमांक 12 सरवानी भोलू सिंगरौल-रामकुमार सिंगरौल
क्रमांक 13 रामकुमार पटेल-कविता यादव
क्रमांक 14 रोहिणी संतोष राजपूत-राकेश कुमार तिवारी
क्रमांक 15 सुजाता देवी कौशिक-जया साहू
क्रमांक 16 अशोक साहू- रंजना कौशिक
क्रमांक 17 योगेश्वर साहू-दिलीप कुमार ध्रुव
क्रमांक 18 मथुरा प्रसाद सूर्यवंशी-शालिनी गढ़ेवाल
क्रमांक 19 दिव्या निलेश मिश्रा-अरूण सिंह चौहान
क्रमांक 20 चमरीन बाई बघेल-डॉ. माधवी संतोष वस्त्रकार
क्रमांक 21 सूरज कुमार पटेल-परमेश्वर पटेल
क्रमांक 22 विनोद यादव-सावित्री देवी बलराम श्रीवास
क्रमांक 23 रवि कुमार सोनी-रानी रवि सोनी
क्रमांक 24 कु. जया कस्तुरी खाण्डे-लखन लाल सूर्यवंशी
क्रमांक 25 हीरा सिंह गोंड-मेलन बाई गोंड
Oplus_131072

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -