संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
तखतपुर, बिलासपुर। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 को कांग्रेस ने मुक्त रखा है। तखतपुर के करीब गांव मोडे से लेकर चना डोंगरी तक का एरिया क्षेत्र क्रमांक 7 में आता है। इस क्षेत्र में दो श्रीवास ने अपनी दावेदारी कर बड़े बड़े मातहतों को चुनौती दी है। अब किसी भी पार्टी में हो श्रीवास समाज के लोग चुनौती पेश कर रहे है। इसी क्रम में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से उगता सूरज छाप पर दावेदारी कर रहे चंद्र शेखर श्रीवास से श्री न्यूज 36 गढ़ के संपादक से बातचीत में बताया कि क्यों और कैसे लड़ रहे है चुनाव।
जन्म कर्म और धर्म से सेवक : चंद्रशेखर
श्री न्यूज 36 गढ़ से बातचीत में प्रत्याशी चंद्रशेखर श्रीवास ने बताया कि सेवक कुल में जन्म लेना मेरे लिये गर्व की बात है। मेरा परिचय है कि मैं ऐसे समाज मे पैदा लिया हुं जिनको हर वर्ग हर समाज के सुख और दुख में सेवक के रूप में शामिल हो कर उनके सुख और दुख को बांटने का अवसर मिलता है । आज मुझे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से उगता सूरज छाप पर चुनाव लड़ने मौका मिला है। मैं आप सभी से आशीर्वाद की उम्मीद करता हूं।
दादा की रही है राजनीतिक पृष्ठभूमि
मूलतः सेमरचुवा, तखतपुर के रहने वाले श्री श्रीवास के परदादा स्व, हीरालाल श्रीवास जी थे जो अंग्रजी काल मे एक शिक्षक के रूप कार्य करते हुवे भारत की आज़ादी में योगदान दिए और उस समय की घोर अज्ञानता की अंधयारी रात में शिक्षा के प्रकाश से अज्ञानता को दूर करने का प्रयास किये। सामाजिक स्तर में भी उनका योगदान रहा। उनके पश्चात दादा जी स्व. ढकेल सिह श्रीवास जी ने अपने पिता जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रपिता महात्मा ग़ांधी जी को अपना आदर्श मान कर कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर गाँव के विकस में पूर्ण योगदान दिया। पंच , उपसरपंच रहते हुवे गाँव के विकास में योगदान दिया।
मप्र के समय से राजनीतिक पकड़

मेरे दादा जी के छोटे भाई श्री नरोत्तम श्रीवास जी जब भारतीय जनता पार्टी के निर्माण हुआ उस समय से पार्टी से जुड़े और पटवा जी के कार्यकाल में निर्माण समिति के सदस्य बने फिर 1990 से 1995 तक बुथ अध्यक्ष रहे,1995 से 2005 तक सक्ति केन्द्र संयोजक रहे,2005 से 2010 तक जनपद सदस्य सिरगिट्टी रहे,2015 से 2019 तक एल्डरमेंन सिरगिट्टी रहे,वर्तमान में जिला पिछडा मोर्चा उपाध्यक्ष है।
पारिवारिक जनहित कार्यों को देखकर राजनीति में आने का लिया निर्णय
