प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रायपुर में बैठक कर जिला पंचायत बिलासपुर के 17 क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित क्षेत्र क्रमांक 7 और 8 को मुक्त घोषित
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर । जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष विजय केसरवानी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पीसीसी ने तखतपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित क्षेत्र क्रमांक 7 और 8 को मुक्त घोषित किया है। इसके अलावा 15 अन्य क्षेत्रों के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया।
बिल्हा क्षेत्र के क्रमांक 1 से सुशील कौशिक
क्रमांक 2 से झगर राम सूर्यवंशी,
क्रमांक 3 से कल्पना कनेरी,
क्रमांक 4 से अनीता शुक्ला,
क्रमांक 5 से संदीप यादव
इसी तरह तखतपुर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 से हेमलता
क्रमांक 9 से देवकली कुर्रे
तखतपुर क्षेत्र के क्रमांक 7 और 8 से किसी भी प्रत्याशी को समर्थन नहीं होगा. यानीक्षेत्र को मुक्त रखा गया है।
मस्तूरी वार्ड क्रमांक 10 से राजेंद्र धीवर
क्रमांक 11 से अंजलि राजू सूर्यवंशी
क्रमांक 12 से महेंद्र गंगोत्री
क्रमांक 13 से सुकृता खूंटे और
क्रमांक 14 से सीमा रवि श्रीवास को पार्टी ने समर्थन दिया है।
कोटा क्षेत्र से क्रमांक 15 के लिए रामचंद्र पैकरा
क्रमांक 16 के लिए रजनी मरकाम और
क्रमांक 17 के लिए शांति बुधराम मरकाम को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।
जाने,,, अपने प्रत्याशी सीमा रवि श्रीवास को
सीमा रवि श्रीवास जो पहले जिला पंचायत प्रत्याशी रह चुके हैं, मस्तूरी ब्लॉक के क्षेत्र क्रमांक 14 से आगामी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में उभर रहे हैं। लोहरसी निवासी सीमा रवि श्रीवास ने अपनी साफ-सुथरी छवि, जनसेवा और समस्याओं के समाधान के प्रति प्रतिबद्धता के चलते क्षेत्रीय जनता का विश्वास जीता है।
अपने राजनीतिक और पत्रकारिता का 40 साल के जीवन में ग्रामीण सुविधाओं जैसे सड़कों, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा जनहित के कार्यों में लगातार सक्रीय है, , जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 ही नही अपितु पूरे मस्तुरी विधान सभा क्षेत्र का हर गांव से उनका गहरा संबंध है । जिससे वे स्थानीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं।
उनका सक्रिय चुनावी अभियान, जिसमें गांव-गांव जाकर जनता से मिलना और समस्याओं को सुनना शामिल है, उन्हें हर वर्ग के मतदाताओं का समर्थन दिला रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञ भी उनकी लोकप्रियता और सकारात्मक छवि को एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में मानते हैं।

