एसपीएल : कोरबा को हरा बिरकोना बना प्रथम चैंपियन, श्रीवास प्रीमियर लीग का हुआ समापन

- Advertisement -

खेल से मन और तन दोनों होता है स्वस्थ : संदीप मिश्रा

उपविजेता कोरबा की टीम को ट्रॉफी और चेक सौंपते समिति के सदस्यगण

संतोष श्रीवास पत्रकार मो. 9098156126
बिलासपुर। श्रीवास प्रीमियर लीग का आयोजन हांफा के सूर्योदय ग्राउंड में कोरबा और बिरकोना के मध्य खेला गया। बिरकोना ने कोरबा को एकतरफा हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।  मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच संदीप मिश्रा ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि प्रथम बार श्रीवास समाज का प्रीमियर लीग हमारे गांव में संपन्न कराया गया। आगामी समय में यदि श्रीवास समाज के लोग क्रिकेट का आयोजन करते है तो इससे भी अच्छा मैदान हांफा में मिलेगा। मैं ग्रामवासियों को भी सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। साथ ही श्रीवास समाज के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। दिनचर्या की टेंशन को भूलाकर खेल में रम जाना सराहनीय कार्य है। खेल से शरीर स्वस्थ्य होता है।  अतिथि के रूप में गोरे गुरूजी, दुखुराम श्रीवास जी, लक्ष्मी श्रीवास, सुरेश श्रीवास, सालिक राम भारद्वाज, डा. शिव श्रीवास, मनहरण श्रीवास, सुरेन्द्र श्रीवास, लक्ष्मी श्रीवास, चंद्रमणि श्रीवास, सुमित श्रीवास, संतोष श्रीवास, बसंत श्रीवास सहित गणमान्य नागरिक ने भी संबोधित किया।

सधी हुई पारी के बदौलत बिरकोना की मिली जीत
कोरबा की टीम ने पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया जो सही साबित नहीं हुआ। बिरकोना की ओर से बल्लेबाजी करने आए योगेश श्रीवास  निक्कु और सुनील ने पारी की शुरूआत की। हालांकि कोरबा को सुनील के रूप में जल्दी विकेट मिल गया। सुनील का स्थान लेने आए राजेश ने 15 रन बनाए और विजय को कैच दे बैठे। योगेश ने एक छोर को थामे रखा और बेहतरीन पारी खेलते हुए 51 रन बनाए जिसमें 6 गगनचुम्बी छक्के शामिल थे। शुभम 28 रन और अभिषेक38 रन ने भी शानदारी पारी खेलते हुए बिरकोना टीम को 139 रन तक पहुंचाया। जवाब में सेन इलेवन कोरबा की शुरूआत अच्छी नहीं रही। लगातार विकेट गिरते रहे। मनीष और अजय ने पारी की शुरूआत की। मनीष जल्द आउट हो गए। अजय एक छोर को संभालते हुए अपनी टीम के लिए 19 रनों का योगदान दिया। पिछले मैच के हीरो रहे वासू ने पहली ही गेंद पर चौका मारकर अपना इरादा दिखा दिया था परंतु वे अभिषेक के शानदार कैच लेने से आउट हो गए। वासु के आउट होने के बाद कोरबा की टीम के लगातार विकेट गिरते रहे। कोई बल्लेबाज ज्यादा समय तक नहीं टिक पाए और पूरी टीम 66 रनों पर सिमट गई। इस तरह बिरकोना ने 73 रनों यह मैच और खिताब अपने नाम कर लिया। अभिषेक और योगेश को संयुक्त रूप से मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

16 टीमों ने लिया था भाग
बिरकोना ब्रदर्स, सेन इलेवन कोरबा, भाई-भाई इलेवन चकरभाठा, एमआर इलेवन बिलासपुर, सरकंडा, मस्तूरी, बिटकुला, कुआं, मुंगेली, टिकरापारा, बिलासपुर, हांफा, सिरगिट्टी, घुरू इलेवन, बैमा-नगोई और लाखासार

फेयर प्ले अवार्ड एमआर बिलासपुर टीम को
सभी क्षेत्रों में इनाम की घोषण की गई थी। ओमप्रकाश श्रीवास घुरू वाले की तरफ से फेयर प्ले का अवार्ड दिया गया था, चयन के बाद एमआर टीम बिलासपुर को अवार्ड दिया गया। कप्तान विवेक श्रीवास और पूरे टीम को शानदार गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण तथा शांत रूप से खेलने के लिए फेयर प्ले अवार्ड दिया गया।

Oplus_131072

हमर हांफा और चकरभाठा के बीच हुआ सदभावना मैच
हमर हांफा की ओर से सर्व समाज ग्रामवासी और भाई भाई इलेवन चकरभाठा का मैच खेला गया। हांफा की ओर से सरपंच संदीप मिश्रा ने स्वयं कप्तानी की वहीं चकरभाठा का कमान कप्तान विकास श्रीवास के हाथों रहा। रोमांचक मैच में मात्र एक रन से चकरभाठा की टीम ने विजयी हासिल किया। इस सदभावना मैच में चकरभाठा से टीपी सेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली जिसे मैन आफ द मैच दिया गया। हमर हांफा से भी सिम्बा ने अकेले ही 55 रन बनाकर मैच को रोमांचक कर दिया। स्व. यशोदा देवी श्रीवास बेलसरी वाले की स्मृति में पत्रकार संतोष श्रीवास कोषाध्यक्ष द्वारा शील्ड दिया गया तथा समिति की ओर से दोनों अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों को 501-501 रुपए दिया गया। पूरे मैच में अर्धशतक लगाने पर अमन श्रीवास कुआं वाले की तरफ से 501 रुपए का पुरस्कार दिया गया।

Oplus_131072

इनामों की होती रही बारिश

फाइनल मैच में विजेता बिरकोना को स्व. जलादेवी श्रीवास की स्मृति में नवीन श्रीवास द्वारा 11000/- एवं ट्राफी, हरीश जेंट्स पार्लर की ओर से विजेता टीम को 1001/-, सालिक राम भारद्वाज द्वारा 501/-, उपविजेता कोरबा टीम को 5100/- एवं ट्राफी स्व. जानकी देवी शीतल प्रसाद की स्मृति में लक्ष्मी श्रीवास हांफा वाले की ओर, उमा जेंट्स पार्लर की ओर से 501/-, सालिक राम भारद्वाज द्वारा 501/ रुपए की राशि दी गई। तृतीय पुरस्कार चकरभाठा की टीम को 2100/-और शील्ड, प्रभात श्रीवास द्वारा, चतुर्थ पुरस्कार 1100/- एवं शीलड शुभम श्रीवास बिरकोना द्वारा, बेस्ट फील्डर धर्मेन्द्र श्रीवास टिकरापारा, बेस्ट बेस्ट्समैन चकरभाठाके टीपी सेन कुल 210 रन बनाए, (तीन अर्ध शतक), बेस्ट बॉलर का अवार्ड सतीश श्रीवास बिरकोना कुल 12 विकेट, बेस्ट दर्शक का अवार्ड सतीश श्रीवास हांफा, बेस्ट कीपर का अवार्ड बिरकोना के सुनील श्रीवास, बेस्ट अंपायर सुमित श्रीवास और विकास श्रीवास, बेस्ट संचालन के लिए कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास, फेयर प्ले अवार्ड एमआर टीम बिलासपुर कप्तान विवेक श्रीवास, मेन ऑफ द सीरीज टीपी सेन को दिया गया।

Oplus_131072

अगले सीजन के लिए इनामों की हो चुकी है घोषणा
प्रथम पुरस्कार स्व जलादेवी की स्मृति में नवीन श्रीवास द्वारा 51 हजार और ट्रॉफी, स्व जानकी देवी शीतल प्रसाद की स्मृति में लक्ष्मी श्रीवास हांफा वाले की ओर से 31 हजार और शील्ड तथा शिक्षक दिनेश श्रीवास हांफा वाले की ओर से 21 हजार देने की घोषणा की गई है।

मुख्य अतिथि सरपंच हांफा संदीप मिश्रा को स्मृति चिन्ह प्रदान करते समिति के सदस्यगण

श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग आयोजित श्रीवास प्रीमियर लीग में सुरेंद्र श्रीवास अध्यक्ष, लक्ष्मी श्रीवास उपाध्यक्ष, चंद्रमणि श्रीवास सचिव , सुमित श्रीवास सहसचिव, संतोष श्रीवास पत्रकार कोषाध्यक्ष, बसंत श्रीवास सह कोषाध्यक्ष, नवीन श्रीवास , लक्ष्मी श्रीवास, दीपक, सतीश, रजनीकांत, नरेंद्र श्रीवास, मनोहर श्रीवास, आशीष श्रीवास , विकास श्रीवास, शुभम श्रीवास , सोनू श्रीवास, अमित श्रीवास , प्रभात श्रीवास, उमाशंकर श्रीवास, लुकेश श्रीवास, संजय नानू श्रीवास, हरीश, मणिशंकर, निखिल, आशीष श्रीवास रामा लाइफ सिटी, आशीष श्रीवास पधी, प्रदीप, दिनेश श्रीवास, राजू श्रीवास, सतीश श्रीवास सहित अनेक लोगों का सहयोग रहा।

 

Oplus_131072
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
आपकी राय
मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -