
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर में भी चुनावी माहौल रंग लाने लगा है। मिनीमाता नगर मंगला के वार्ड नंबर 14 से भूपेंद्र सिंह राज ने भारतीय जनता पार्टी के पार्षद टिकट के लिए आवेदन किया है।
श्री न्यूज 36 गढ़ से बातचीत में उन्होंने अपने आवेदन में अपनी योग्यता और अनुभव के बारे में विस्तार से बताया श्री राज इंजीनियरिंग की पढ़ाई किए हुए है और संगठन में अच्छी पकड़ के साथ वार्ड में भी जनता के बीच जुड़े हुए है । भूपेंद्र सिंह राज ने कहा है कि वह अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करने और उनके हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की है कि वह उनका समर्थन करें और उन्हें पार्षद के रूप में चुनें।”

गौरतलब है कि वार्ड क्र. 14 मिनीमाता नगर मंगला नगर निगम चुनाव 2025 में अनुसूचित जनजाति पुरुष के लिए आरक्षित हुआ है । पूर्व में यह वार्ड अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित हुआ था जिसमे भाजपा की श्रीमती आरती मरकाम पार्षद रही । यह वार्ड बीजेपी का गढ़ भी है यह वार्ड सामान्य और ओबीसी जनसंख्या बाहुल्य है ।



