तखतपुर। निजी काम के लिए बिलासपुर जा रहे मोटर साइकिल चालक जा रहे थे तभी सामने की ओर आ रही ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया। जिससे मोटर साइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे में बैठे साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बिलासपुर रिफर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरदही पुल के पास ग्राम लौदा निवासी विकास श्रीवास पिता सुरेंद्र श्रीवास अपने मोटर साइकिल से बिलासपुर जा रहा था। सभी सामने की ओर से अज्ञात ट्रक ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गया। वहीं पीछे में बैठे साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बिलासपुर रिफर कर दिया है।


