संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
तखतपुर। छोटे से शहर तखतपुर के दुष्यंत राज जायसवाल ने अपनी अद्वितीय उपलब्धि से न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वर्तमान में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) में कमांडेंट के पद पर कार्यरत दुष्यंत को हाल ही में मणिपुर के अत्यधिक संवेदनशील और अशांत क्षेत्रों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में अपनी भूमिका के लिए “जीएस कमेंडेशन रोल” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कड़ी मेहनत से मिलती है सफलता : दुष्यंत
श्रीन्यूज 36 गढ़ से संक्षिप्त बातचीत में बहुत ही गहरे मित्र रहे वैभव पाण्डेय ने बताया कि दुष्यंत राज जायसवाल तखतपुर के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने आईटीबीपी में इतनी ऊंची पदवी और राष्ट्रीय स्तर का सम्मान हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि ने छोटे से शहर के युवाओं को प्रेरणा दी है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।
मणिपुर जैसे अशांत क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना किसी चुनौती से कम नहीं था। लेकिन दुष्यंत ने अपने नेतृत्व कौशल और दृढ़ निश्चय के साथ यह असंभव कार्य संभव कर दिखाया। उनके इस योगदान को आईटीबीपी और भारत सरकार ने सराहा और सम्मानित किया।

गौरवान्वित करने वाला क्षण: संतोष श्रीवास
दुष्यंत के गहरे मित्र रहे पत्रकार और बीजेपी कार्यकर्ता बेलसरी निवासी संतोष श्रीवास ने दुष्यंत की इस उपलब्धि ने तखतपुर को गर्वित कर दिया है। उनके प्रयासों से यह साबित हुआ है कि छोटे शहरों से भी बड़े सपने देखे और पूरे किए जा सकते हैं। उनके परिवार और पूरे क्षेत्र के लोगों में खुशी और गर्व का माहौल है। उनकी सफलता ने क्षेत्र के युवाओं को सिखाया है कि कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ कुछ भी हासिल किया जा सकता है। दुष्यंत राज जायसवाल आज तखतपुर के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं।
तखतपुर के नागरिकों ने उनके इस सम्मान के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उल्लेखनीय है की दुष्यंत, सीनियर ऐड्वकेट श्री राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल के ज्येष्ठ पुत्र और शिवानी जायसवाल जो की बीजापुर में अडिश्नल कलेक्टर हैं उनके बड़े भाई हैं।


