श्रीवास नाई सामाजिक कल्याण समिति कोरबा की ममता अध्यक्ष, कौशल्या महासचिव बनीं
संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
कोरबा। श्रीवास नाई समाजिक कल्याण समिति कोरबा द्वारा महिला मंडल का नवीन कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया। अध्यक्ष श्रीमती ममता श्रीवास दर्री, उपाध्यक्ष श्रीमती चुन्नी श्रीवास मुड़ापार, महासचिव श्रीमती कौशल्या श्रीवास पुरानी बस्ती कोरबा, सहसचिव श्रीमती अंजनी श्रीवास पथरीपारा, कोषाध्यक्ष श्रीमती शकून श्रीवास सीएसईबी, सहकोषाध्यक्ष श्रीमती यशोदा श्रीवास खरमोरा , संगठन सचिव अन्नपूर्णा श्रीवास मुड़ापार, व्यवस्थापक गीता श्रीवास बुधवारी, संरक्षक श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास कोरबा, संरक्षक श्रीमती मंदाकिनी श्रीवास कोरबा,का मनोनयन किया गया।
इस अवसर पर अंजनीकुंज श्रीवास समिति के अध्यक्ष मोहन श्रीवास ने सभी निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि महिला समाज के संगठित होने से समाज को नई दिशा मिलेगी साथ ही कंधे से कंधा मिलाकर विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की बात कही। सभी पदाधिकारियों को समाज की ओर से बधाई शुभकामनाएं दी गई।
महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने किया जाएगा प्रयास : ममता

Shrinews36garh से संक्षिप्त चर्चा के दौरान नवनियुक्त महिला अध्यक्ष श्रीमती ममता श्रीवास ने कहा कि समाज को संगठित कर समाज के लिए काम किया जाएगा, महिलाओं की भागीदारी बढ़ा कर समाज हित में काम किया जाएगा।



