संतोष श्रीवास पत्रकार मो 9098156126
बिलासपुर। ठंड का मौसम और क्रिकेट का खुमार, इससे श्रीवास समाज भी अछूता नहीं रहेगा। पहली बार श्रीवास समाज सामाजिक क्रिकेट का आयोजन करने जा रहा है। श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग द्वारा इस आयोजन की तैयारी में एक बैठक श्रीवास भवन बिलासपुर में रखा गया था, जिसमे मुंगेली, कोरबा, बलोदा, तखतपुर, चकरभाठा सहित बिलासपुर के आसपास से टीमों के कप्तान और खिलाड़ी शामिल हुए।
इनामों की लग रही झड़ी
*प्रथम पुरस्कार* = स्व. जलादेवी श्रीवास जी के स्मृति में नवीन श्रीवास जी के द्वारा 11000/ नगद एवं शील्ड
*द्वितीय पुरस्कार* = स्व, श्री शीतल – जानकी देवी श्रीवास जी के स्मृति में लक्ष्मी श्रीवास जी द्वारा 5100/ एवं शील्ड तथा स्व.रमेश श्रीवास जी चाचा जी की स्मृति में मैन ऑफ दी सीरीज का शील्ड *तृतीय पुरस्कार*=प्रभात श्रीवास जी सिरगिट्टी के द्वारा 2100/ नगद *चतुर्थ पुरस्कार* =शुभम श्रीवास जी बिरकोना के द्वारा 1100/नगद । स्व. संतोष श्रीवास = जानकी श्रीवास जी की स्मृति में सुमित श्रीवास जी के द्वारा मैच के दौरान लगने वाला सभी टेनिस बॉल, स्टंप एवं शील्ड। स्व.यशोदा देवी श्रीवास की स्मृति में संतोष श्रीवास जी कोषाध्यक्ष के द्वारा 2 बया बेट एवं शील्ड। स्व . भाऊ लाला फाउंडेशन के द्वारा पोते श्री आशीष श्रीवास के सौजन्य से मैंन ऑफ द सीरीज । 1100/ एवं फाइनल मैच में पहुंचने वाले दोनों टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी को elecrical expess की ओर से गिफ्ट । प्रत्येक मैच में हैट्रिक चौका या हैट्रिक छक्का लगाने स्व. हरिशंकर श्रीवास पिता एवं कुशुम बाई दादी श्रीवास की स्मृति में 51/आशुक श्रीवास (गोलू) AV tha family salon द्वारा । प्रत्येक मैच में हैट्रिक विकेट लेने पर चंद्रकांत श्रीवास बबलू सरकंडा की ओर से 51/नगद दिया जायेगा । एक ओवर में 4 चौका/4 छक्का लगाने पर प्रभात श्रीवास के द्वारा 101/ नगद दिया जाएगा । बेस्ट बॉलर को 2100/ नगद गोलू श्रीवास मुंगेली के द्वारा दिया जाएगा। हैट्रिक विकेट लेने पर 101/नगद प्रभात श्रीवास से द्वारा दिया जाएगा । फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच 501/ बेस्ट फील्डर 501/, बेस्ट बेस्ट मैन 501/ श्री आशीष श्रीवास राम लाइफ सकरी की ओर से दिया जाएगा । अर्ध शतक बनाने पर 501/अमन श्रीवास कुआं के तरफ से दिया जाएगा । शतक मारने पर 2100/ सुमित श्रीवास सह सचिव – गोलू श्रीवास मुंगेली की ओर से दिया जाएगा। बेस्ट कमेंटेटर करने वालों को नवीन श्रीवास की ओर से गिफ्ट , बेस्ट अंपायर को नवीन श्रीवास एवं मणि शंकर श्रीवास के द्वारा ₹501/ दिया जाएगा। प्रत्येक मैच में पानी पाउच का व्यवस्था आशीष श्रीवास राम लाइफ सकरी की ओर से दिया जाएगा। अनिल श्रीवास मुंगेली वाले की तरफ से ₹1000/ का शील्ड । फाइनल मैच में मुख्य अतिथि को शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो नवीन श्रीवास के द्वारा दिया जाएगा। स्व. श्री बैजनाथ श्रीवास जी कोनी वाले की स्मृति में पुत्र श्री अनिल श्रीवास जी द्वारा 1100/ का मोमेंटो अतिथियों के लिए , प्रत्येक मैच में मैन ऑफ़ द मैच श्री निखिल श्रीवास जी घुरू के द्वारा दिया जाएगा। अंपायर+ स्कोरर को प्रतिदिन नाश्ता श्री दीपक श्रीवास जी की ओर से एवं स्व. अजय श्रीवास जी घुरू वाले को स्मृति मे समाजसेवी श्री ओम प्रकाश श्रीवास घुरू के द्वारा ₹3000/ का शील्ड दिया जा रहा है।
*दर्शकों भी पा सकते है इनाम*
बाउंड्री के बाहर 6 लगने पर अगर कोई दर्शक केच लेता है तो उसे रवि जींस चकरभाटा की ओर से श्री विकास श्रीवास जी की और से 21/नगद राशि दिया जाएगा।

श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग रहेगा भागीदार
आयोजन समिति में सुरेंद्र श्रीवास अध्यक्ष, लक्ष्मी श्रीवास उपाध्यक्ष, चंद्रमणि श्रीवास सचिव , सुमित श्रीवास सहसचिव, संतोष श्रीवास पत्रकार कोषाध्यक्ष, बसंत श्रीवास सह कोषाध्यक्ष, नवीन श्रीवास , मनोहर श्रीवास, दीपक श्रीवास , लक्ष्मी श्रीवास, आशीष श्रीवास , नरेंद्र श्रीवास, शुभम श्रीवास , मनोहर श्रीवास, अमित श्रीवास , प्रभात श्रीवास, उमाशंकर श्रीवास, सोनू श्रीवास सहित अनेक लोग शामिल है। कमेंटरी -= विकास श्रीवास चकरभाटा, संतोष श्रीवास कोषाध्यक्ष, कोमल श्रीवास लाखासर, शुभम श्रीवास बिरकोना के हाथों में रहेगा।



